विश्व योग दिवस पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ देसी – विदेशी लोगो ने किया योग

0
1084

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) जहां आज पूरे देश ओर दुनिया मे अंतरराष्ट्रीय  योग दिवस मनाया जा रहा है वही फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित खेल परिसर में भी बड़े जोर शोर के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर , विधायिका सीमा त्रिखा , विधायक टेकचंद शर्मा , मेयर सुमन बाला ओर महिला आयोग की सदसय रेनू भाटिया सहित जिले के हजारों लोगों ने योग किया । यहां तक कि विदेशी नागरिको ने भी योग शिविर में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और योग के गुर सीखे । गौरतलब है कि भारत के ऋषि मुनियो की देन योग आज पूरे विश्व मे प्रसिद्ध हो चुका है । क्योंकि योग को अच्छे स्वास्थ्य की चाबी माना जाता है । इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है । जिनकी वजह से 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है । उन्होंने बताया कि योग एक ऐसी क्रिया है जिससे शरीर के साथ साथ स्वस्थ दिमाग का निर्माण होता है । इसलिए हमें अपनी दिनचर्या में योग को स्थान देना चाहिए । उन्होंने कहा कि आज उन्हें इस बात की प्रसन्ता है। कि उन्हें अंतरराष्टीय योग दिवस के मौके पर योग शिविर में शामिल होने का मौका मिला है।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY