विशाल रक्तदान शिविर मे250 युनिट रक्त जमा हुआ

0
1010
TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने से मन को जो शांति मिलती उसे व्यक्त नहीं किया सकता है। एनआइटी विधानसभा-86 मेरे लिए एक परिवार की तरह है। भारत के सभी राज्यों से आए लोग यहां रहते है। एक दूसरे के फेस्टिवल में शामिल होते हुए एक परिवार की तरह रहते है। इस परिवार का मै भी एक हिस्सा हूॅं। और इनके सुखदुख  में शामिल होना मुझे बहुत ही अच्छा लगता है। यह बात 5 नवंबर को सेक्टर-55 स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित सांतवें विशाल रक्तदान शिविर में प्रदीप राणा बोलते हुए  कही । सेक्टर-55 के आरडब्ल्यूए द्वारा आयोजित इस बार विशाल रक्तदान शिविर में250 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ। क्रार्यक्रम में पहुंचे मुख्यतिथि के रुप में श्री गंगा शंकर मिश्र सह प्रान्तीय संपर्क प्रमुख -आरएसएस पहुंचे। जिनका स्वागत  प्रदीप राणा ने किया। वहीं उन्हें शॉल उड़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री गंगा शंकर मिश्र सह प्रान्तीय संपर्क प्रमुख ने कहा कि समाज की भलाई करने के लिए उठाया गया यह कदम की जितनी प्रशांसा की जाए उतनी कम है। प्रदीप राणा जी अपने जन्मदिन को इस तरह यादगार तरीके से मनाते है। ये बधाई के पात्र है। मुझे किसी ने बताया कि  थैलासीमिया से ग्रस्त बच्चों के लिए ये  हर साल विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करते है। और मै देखरहा हूं कि यहां काफी भीड़ है रक्तदाताओं की प्रदीप राणा इसी तरह लोगों की सेवा के लिए अागे रहेंगें। और प्रभु उन्हें और शक्ति दे ऐसी कामना करता हूॅं। इस अवसर पर कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने कहा कि थैलासीमिया रोगी बच्चे  के शरीर में रक्त की भारी कमी होने लगती है जिसके कारण उसे बारबार बाहरी खून चढ़ाने की आवश्यकता होती है इनके अभिवावक  हमेशा ही रक्त की कमी की टेंशन में रहते है। पर आज फरीदाबाद की कई संस्थाओं के सहयोग से बच्चों को रक्त चढ़ाने में काफी हद तक मदद हो रही है। और इसी मदद के लिए पिछले 6 सालों से प्रदीप राणा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे है। इसके लिए मै इनका सभी स्पोट्स खिलाड़ियों की और स और अपनी और से बधाई देता हूॅं।  इस मौके पर शाहीद खान ने बताया कि आज भी 250 युनिट रक्त जमा हुआ है। इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र है। कार्यक्रम के अंत में प्रदीप राणा ने विशाल रक्तदान शिविर को सफल बनाने में और हर बार रिकोर्ड तोड़ ब्लड एकत्रित करने में सेक्टर-55 आरडब्ल्यूए की समस्त कार्यकारणी का , पूरे सेक्टरवासियों का , एनआइटी विधानसभा की जनता का और युवाओं का विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर अश्विनी गौड़ तेजपाल  राजेश डागर देवेंद्र मास्टर शाहिद खान सीएल रावत राजेश सिंह सत्यनारयण शर्मा करामत अली राकेश देशवाल प्रवेश पांचाल इमरान, सादिक, राशिक ,सलामन ,सेफ, धौज से ब्लॉक मेंबर आजाद खान आदि लोग मौजूद थे।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY