विरोध प्रदर्शन के दूसरे दिन भी बिजली कर्मचारियों ने दफ्तर का काम ठप्प कर एसडीओ वर्धन के खिलाफ की नारेबाजी

0
914

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) फरीदाबाद/लेखराज चौधरी/31/05/2018/एसडीओ राकेश वर्धन के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन के लगातार दूसरे दिन भी बिजली बोर्ड की सबडिवीजन नम्बर एक कार्यालय के प्राँगण में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के बैनर तले सबयूनिट प्रधान रामेन्द्र वीर व सबयूनिट सचिव अशोक राठी की अध्यक्षता में धरना जारी रहा, बिजली कर्मचारियों के इस धरने में एचएसईबी वर्कर यूनियन फरीदाबाद की तीनों यूनिट कार्यकारिणी सहित सभी सबयूनिटों के पदाधिकारियों ने सैंकड़ों कर्मियों संग इस धरने में भाग लिया, प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुऐ सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा ने कहा कि आज कितने शर्म की बात है जिस बिजली दफ्तर नम्बर एक पर यह विरोध किया जा रहा है उस स्मार्ट सिटी के कार्यालय पर प्रदर्शन दूसरे दिन में प्रवेश कर गया जबकी एसडीओ धरने के चलते अपनी सीट से नदारद है लेकिन ऐसी तिलमिलाती गर्मी के इस बेहाल मौसम में उपभोक्ताओं की परेशानी को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों को भी किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े उनसे बात करनी चाहिये, लेकिन कर्मचारियों के बीच आकर सुध लेना तो दूर की बात है जिस दफ्तर पर आपके धरने का दूसरा दिन होने को जा रहा है निगम का कोई आला अधिकारी व खुद दफ्तर का एसडीओ बातचीत कर समस्या का हल करने में तमाशगीन प्रतीत हो रहे हैं । इससे कहीं ना कहीं जाहिर होता है कि ये अधिकारी भी मन के काले है । जो कि दफ्तर के सभी कार्य कर्मचारियों के विरोध के चलते दो दिन से बन्द है, अपनी समस्याओं को लेकर आये उपभोक्ता इधर उधर भटकते नजर आये और वहाँ पर पहुँचे लोगों ने बिजली अधिकारी बैठे ना होने से पीड़ितों में से एक बुजुर्ग ने अफसरों को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि इस बिजली के विभाग में कर्मचारियों की संख्या कम अभाव के चलते बिजली कर्मचारी तो अपना काम मेहनत से पूरा करते हैं लेकिन ऐसे एसडीओ सारे दिन दफ्तरों में बैठकर इनसे काम हिटलर शाही तरीके से लेना चाहते है जो कि बिल्कुल चिन्ताजनक तो है, सरासर गलत भी है हम आमजन भी आपके साथ खड़े हैं । इस दौरान दरी पर बैठे प्रधान लेखराज चौधरी ने गर्मी के प्रकोप को देख उन्हें पानी पिलाया व समझा बुझाकर शान्त कराया तथा आश्वस्त कर घर भेजा और कहा कि आज यह प्रताड़ना किसी एक कर्मचारी की नही अपितु इन अधिकारियों के अड़ियल रवैये के चलते प्रदेश के उन तमाम कर्मचारियों के मान सम्मान की लड़ाई है जिसे आये दिन बिजली के महकमे में हमे देखने व सुनने को मिलती है जो कि बर्दाश्त के बाहर है । अगर समय रहते एसडीओ राकेश वर्धन ने निकाले गये कर्मचारियों को तुरन्त ड्यूटी पर नही लिया व यूनियन से बात नही की तो यूनियन अपनी आगामी रणनीति बनाने पर विचारनीय होगी और हो सकता है इस दफ्तर उपमण्डल नम्बर एक के साथ साथ फरीदाबाद के अन्य बिजली दफ्तरों को भी बन्द करने के लिये बिजली निगम प्रशासन हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन को मजबूर ना करे क्योंकि हमारा यह धरना प्रदर्शन फिलहाल शान्तिपूर्ण तरीके से चल रहा है जो कि आगे भी इसी तरह समाधान ना होने के चलते मजबूरन जारी रहेगा इस अवसर पर प्रधान कर्मवीर यादव, बृजपाल तँवर, सचिव मदन गोपाल, सचिव जय भगवान आंतिल, जगदीश, बिसनदेव, वेदप्रकाश, ठाकुर राजाराम, राजबीर, शेरसिंह, आजाद सिंह, विनोद, करीमखान फोरमैन, सुरेश कुमार फोरमैन, गौरसिंह फोरमैन, जोगिन्दर, सोनू, कमल, रामपाल, महेश, रवि सहित तमाम कर्मचारी धरने में दरी पर बैठ बिजली निगम अधिकारियों व एसडीओ वर्धन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश जाहिर किया ।।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY