विधि विभाग भाजपा के जिला संयोजक संतराम शर्मा जी ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा की

0
1148

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) आज दिनांक 04/10/17 को विधि विभाग की बैठक जिला कार्यालय सेक्टर-9,फरीदाबाद में हुई जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा जी ने की | जिसमे विधि विभाग के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रकाशवीर नागर व जिला संयोजक संतराम शर्मा ने विधि विभाग जिले की कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमे अधिवक्ता भीम सैन पुजारी,रामअवतार सरधाना,उमा सिंह,सत्यवान नरवाल को जिला सह संयोजक नियुक्त किया गया| और 21 अधिवक्ताओं को जिला कार्यकारी सदस्य व 15 अधिवक्ताओ को सदस्य नियुक्त किया गया | इस अवसर पर विशेष आमंत्रित सदस्य – होरी लाल शर्मा,मुकेश शास्त्री(चेयरमैन मार्किटिंग कमेटी फरीदाबाद),सतीश नागर,कैलाश वशिष्ठ का फूल माला से स्वागत किया गया | मंच संचालन प्रदीप शांडिल्य ने किया एवं गोपाल शर्मा,संतराम शर्मा व प्रकाशवीर नागर जी ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से नव नियुक्त सदस्यों को अवगत कराया तथा सभी नियुक्त कार्यकर्ताओ को बधाई दी | इस अवसर पर प्रदीप अवस्थी,विनोद रावत,विजय वर्मा,सुनील दत्त,उमा चौहान,संगीता रावत,पूर्णिमा गोयल,मोहित गंभीर,आर.एस मावी,हरीश शर्मा,संजीव भारद्वाज व अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे |

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY