विधायिका सीमा त्रिखा को सेक्टर 21 ऐ – की समस्याओ को लेकर खुला पत्र – सुभाष शर्मा सीनियर जर्नलिस्ट ( पीटीआई )

0
1449

TODAY EXPRESS NEWS : ( सुभाष शर्मा वरिष्ठ पत्रकार पीटीआई ) श्रीमती सीमा त्रिखा MLA बड़खल विधानसभा क्षेत्र इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान सेक्टर-21ए की समस्याओं की ओर आकर्षित करना चाहता हूं इन दिनों सबसे बड़ी समस्या बिजली आपूर्ति को लेकर है पिछले 4 महीनों से यहां  औसतन 6 से 7 घंटे का घोषित / अघोषित कट चल रहा है ऐसा लगता है हम किसी स्मार्ट सिटी के सेक्टर में नहीं बल्कि गांव या किसी बस्ती में रह रहे हैं अभी तक आपने बिजली विभाग के किसी कर्मचारी की जवाबदेही तय नहीं की है और ना ही किसी को विभागीय दंड मिला है आप इस क्षेत्र की MLA है आपसे प्रार्थना है कि आप डीएचबीवीएन के MD से बात कर इस सेक्टर की समस्या का परमानेंट हल निकलवाएं बिजली के हर रोज के अघोषित कटौती से लोग परेशान आ चुके हैं इसके इलावा आपके कहने से BJP के जिस पार्षद सतीश चंदीला को हमने मतदान कर नगर निगम में पार्षद बनाया उनके पास इस सेक्टर की  समस्याओं को सुलझाने की फुर्सत नहीं है बिजली के  बाद लोग सीवर की समस्या से भी बुरी तरह ग्रस्त हैं चुनावी साल सिर पर आ चुका है आपको कुछ कड़े फैसले करने होंगे सेक्टर निवासी आपके जवाब का इंतजार कर रहे हैं

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY