विधायक ने किया अनाज क्रय केंद्र का उद्घाटन

0
1036
TODAY EXPRESS NEWS ( उत्तर प्रदेश ) बाराबंकी के सिद्धौर ब्लाक के कोठी कस्बे में अनाज क्रय केंद्र श्रद्धा ट्रेडर्स का उद्घाटन जैदपुर विधायक उपेंद्र रावत ने फीता  काटकर किया। जिसमें उपेंद्र रावत व पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित ने  मायाराम वर्मा निवासी कारिकपुरवा व राम फेर का  अनाज  खरीद कर नक़द भुकतान  अपने हाथों से दिया । अनाज  क्रय केंद्र के संचालक सुरेंद्र कुमार वर्मा ने  बताया कि  अनाज क्रय केंद्र जो खोला गया है इसका मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को रोजगार देना व लोगों को अनाज  का उचित  मूल्य देना । इस अवसर पर सिधौर  ब्लाक प्रमुख रमेश चंद्र दरियाबाद के  पूर्व ब्लाक प्रमुख विवेक नंद पांडे पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक  रामनाथ वर्मा हर्षित वर्मा योगिंद्र वर्मा शशांक कुशमेश आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे ।

बाराबंकी से श्रवण  चौहान के साथ धीरेंद्र पटेल 


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY