विधायक नहीं पूरे पांच साल लायक बेटे की तरह की है तिगांव क्षेत्र की सेवा : ललित नागर

0
2471

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से आह्वान किया कि अब समय आ गया है कि पूरे पांच साल तक अपने घर मेें बैठ तिगांव क्षेत्र के हितों से हो रही खिलवाड़ से देखते रहने वाले भाजपा प्रत्याशी को वोट की चोट से जवाब देने का। क्योंकि पूरे पांच साल मैंने तो इस क्षेत्र की दुर्दशा का रोना सडक़ से लेकर विधानसभा तक उठाया, लेकिन भाजपा प्रत्याशी अब जनता के बीच यह जरुर बताए कि उन्होंने अपने स्तर पर इस चौरासीपाल और तिगांव क्षेत्र की जनता के लिए क्या किया है। उन्होंने कहा कि तिगांव क्षेत्र में चाहे 19 गांवों के किसानों की जमीनों के बढ़े हुए मुआवजे दिलवाने के लिए किए जाने वाले संघर्ष की बात रही हो या फिर ग्रेटर फरीदाबाद में रह रहे लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का मामला रहा हो या फिर क्षेत्र की कालोनियों में सडक़, पानी, सीवर आदि सभी मूलभ्ूात सुविधाओं की बात रही हो, मैंने एक विधायक रहते हुए अपने फर्ज को पूरी निष्ठा के साथ निभाया है तथा एक लायक बेटा होने के नाते सरकार को मजबूर किया कि वह इस तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विकास पर भी ध्यान दें और इसी तिगांव की इस धरती पर आपके इस लायक बेटे ने ही धरना-प्रदर्शन कर सरकार को सडक़ बनाने पर मजबूर किया, जिस पर आज आज मेरे तिगांव क्षेत्र की जनता का आवागमन सुगम हुआ है। श्री नागर आज अपने चुनावी अभियान के तहत गांव भतौला, प्रहलादपुर, बड़ौली, फत्तूपुरा, शाहपुरा, भैंसरावली, ढहकौला, महमूदपुर, सराय सहित अनेकों गांवों में लोगों द्वारा आयोजित सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सभाओं में उमड़ी अपार भीड़ ने कई जगह पर तो बड़ी जनसभा का भी रुप ले लिया। इस दौरान लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी को गांव की सीमा से सभास्थल तक ढोल नगाडों की थाप के साथ लाया गया, जहां एकमत होकर सर्व सम्मति से पगड़ी बांधकर उपस्थित लोगों ने अपने खुले समर्थन का ऐलान किया। कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने कहा कि भाजपा सरकार में इस तिगांव विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ पूर्ण रुप से भेदभावपूर्ण व्यवहार बरता है, जिसका जवाब वोटिंग मशीन के बटन दबाने से दिया जाएगा। अब समय आ गया है कि ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया जाए। उन्होंने कहा कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र में तो निश्चित तौर पर कांग्रेस की विजय होगी और हरियाणा प्रदेश में बनने वाली कांग्रेस सरकार में तिगांव क्षेत्र की विशेष भागेदारी रहेगी।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY