TODAY EXPRESS NEWS : पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा ने आज क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया । विधायक टेकचंद शर्मा का गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल माला और ढोल नगाड़ा के साथ स्वागत किया वहीं गांवों की सरदारी ने उनको पगड़ी बांधकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर उनके साथ तेजपाल शर्मा सहित कई ग्रामों के सरपंच भी मौजूद रहे। वहीं उन्होंने जनसभाओं को भी संबोधित किया और लोगों से कहा कि विकास के मामले में आज पृथला नंबर वन है। हीरापुर गांव को गोद लेने की घोषणा भी विधायक टेकचंद शर्मा ने की।
पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा का यहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया वहीं विधायक टेकचंद शर्मा ने इस गांव में करीब 50 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास किया इसके बाद गांव जवा में भी उन्होंने कम्युनिटी सेंटर की नींव रखी रखी और इसके अलावा अन्य विकास कार्यों का भी आज शिलान्यास किया गया। वही गांव हीरापुर को विधायक टेकचंद शर्मा ने गोद लेते हुए वहां पर लाखों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास कर कहा कि गांव में किसी भी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी और इस गांव का विकास शहर की तर्ज पर किया जाएगा। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि विकास कार्य होने से गांवों में काफी राहत मिलने वाली है और लोगों को जल्द ही इसका फायदा मिलेगा।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )
CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com