TODAY EXPRESS NEWS : हां सरकार पर्यावरण को लेकर इतना गंभीर दिख रही है और वृक्षारोपण कराने को लेकर लाखों रुपए पानी की तरह बहा रही है लेकिन अधिकारी व कर्मचारियों के लिए ये केवल एक खेल ही लग रहा है । जिसका जीता जागता उदाहरण बाराबंकी के हारख रेंज के कोठी थाना के बसंतपुर में देखने को मिला जहा वन माफिया दिनदहाड़े तीन हरे-भरे आम के फलदार पेड़ों पर आरा चला कर उसकी बेशकीमती लकडी ट्रैक्टर से उठा ले गए प्राप्त जानकारी के अनुसार झडिलाल पुत्र राहू दास रावत निवासी बसंतपुर तीन आम के पेड़ वन माफिया फूल चन्द जो विधायक का करीबी बताता है जो बिना रोक-टोक के दिनदहाड़े आम के पेड़ों आरा चलाकर उठा ले गया जिसमें वन विभाग के आलाधिकारी इस मामले को लेकर लीपा पोती में लगे हुए हैं। जब इस संबंध में वन विभाग के छैलू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की जाएगी
विधायक का करीबी बताकर वन माफिया हरे भरे पेड़ों पर चलाता है आरा
बाराबंकी से संवादाता श्रवण चौहान के साथ धीरेन्द्र सिंह पटेल