विधानसभा के सामने आत्महत्या करने वाला अपने सगे बहनोई के ऊपर लगाया हत्या का आरोप

0
941
TODAY EXPRESS NEWS :विधानसभा लखनऊ के सामने आत्महत्या करने का प्रयास करने वाले ने अपने सगे बहनोई पर अपनी सगी सास का गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया  इस आरोप से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया  मामला बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के हेतमापुर मजरे इब्राहिमाबाद के निवासी आसाराम पुत्र ज्वाला प्रसाद  दिव्यांग ने अपने सगे बहनोई राजेश कुमार पुत्र सहजराम निवासी धौराहरा मजरे इब्राहिमाबाद पर आरोप लगाया है कि मेरी मां मुन्नी देवी कि पहले तो जमीन लिखवा ली उसके बाद उन की गला दबाकर हत्या कर दी जिसकी शिकायत आसाराम ने कोठी थाना में तहरीर देकर किया था तहरीर पर  संज्ञान लेते हुए सीनियर सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार व इंद्रपाल ने मौके पर जाकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व आगे की कार्यवाही शुरु कर दी
बाराबंकी से संवाददाता श्रवण चौहान के साथ धीरेंद्र सिंह पटेल

LEAVE A REPLY