विधवा महिला से अधेड़ ने किया छेड़छाड़

0
1575
TODAY EXPRESS NEWS ( उत्तर प्रदेश –  बाराबंकी ) अधेड़ ने की विधवा महिला से छेड़छाड़ विधवा महिला पहुंची पुलिस के द्वार घटना कोठी थाना क्षेत्र के रैसण्डा मजरे पडरावा गांव की है जहां शनिवार की रात एक विधवा महिला जो घर के बाहर दरवाजे पर सो रही थी। तभी गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ की। महिला द्वारा शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। रैसण्डा मजरे  पड़रावा निवासी रामसमुझ पुत्र खुशीराम रात्रि लगभग 11 बजे शराब के नशे में धुत होकर महिला के द्वार पर पहुंचा और महिला का हाथ पकड़कर खींचने लगा तब तक महिला की आंख खुल । उसने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर गांव वाले भी मौके पर पहुंच गए जिससे आरोपी रामसमुझ मौके से फरार हो गया, पीड़िता ने इसकी शिकायत कोठी थाने पर की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाराबंकी से श्रवण चौहान की रिपोर्ट

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY