विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल एवं रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टॉउन ने स्कूल को डोनेट किया वॉटर कूलर

0
988

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल एवं रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टॉउन द्वारा चांदपुर स्थित गर्वनमैंट स्कूल में 4०० लीटर का वॉटर कूलर लगाया गया। वॉटर कूलर का शुभारंभ विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के डॉयरेक्टर श्री दीपक यादव एवं क्लब के प्रेजिडेंट श्री नरेन्द्र परमार ने स्कूल की छात्रा से करवाया। इस अवसर पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने बताया कहा कि उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि समाज के लिए कार्य किए जाएं जिससे सभी लोग लाभान्वित हों और उनका जीवनस्तर सुधरे। इसी कड़ी में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टॉउन के साथ मिलकर उन्होंने स्कूल में वॉटर कूलर लगाने का काम किया है ताकि सरकारी स्कूल के बच्चों को भी पीने का स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके। बच्चों को साफ पीने का पानी बहुत जरूरी है। पीने का पानी अगर साफ न हो तो कई बीमारियों का कारण बनता है। दीपक यादव ने कहा कि ऐसे में उन्हें खुशी है कि स्कूल में वॉटर कूलर लगने से अब बच्चों को पीने का साफ पानी उपलब्ध हो सकेगा और वे स्वस्थ रह कर पढ़ाई कर सकेंगे। दीपक यादव ने कहा कि वे प्रयास करेंगे की आगे भी बच्चों के लिए अन्य कार्य किए जाएं ताकि शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य का स्तर भी सुधरे। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टॉउन के प्रेजिडेंट नरेन्द्र परमार ने कहा कि वे आगे भी विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के साथ मिलकर इस प्रकार के सामाजिक कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से बीईओ श्रीमती अनीता शर्मा, जिला पार्षद विक्रम सिंह एडवोकेट, ग्राम सरपंच मुकेश, शिक्षाविद् डॉ. सुभाष श्योराण, शिक्षाविद् भारत शर्मा, रो. नवीन गुप्ता, रो. महेन्द्र सर्राफ, इंडस्ट्रियलिस्ट एसपी सिंह, अनिल रस्तोगी, रो. संजय अत्री एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY