विजेंद्र डागर व सूरज डागर ने अपने खुद के खर्चे से पेयजल सप्लाई के लिए समर्सिबल पंप लगाने का काम किया.

0
1262
विजेंदर डागर व सूरज डागर समर्सिबल पंप शुरु करते हुए ।

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद,26 नवंबर। जिला के गांव झाड़ सेतली के प्राइमरी स्कूल में समाजसेवी एवं सूचना जनसंपर्क विभाग में कार्यरत विजेंद्र डागर व सूरज डागर ने अपने खुद के खर्चे से पेयजल सप्लाई के लिए समर्सिबल पंप लगाने का काम किया है। इससे स्कूल में स्वच्छ पेयजल सप्लाई से सभी विद्यार्थी और स्कूल के स्टाफ गण लाभान्वित हो रहे हैं। गांव झाड़सेतली  के प्राइमरी स्कूल में लगभग 450 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन विद्यार्थियों के लिए स्कूल में समुचित पेयजल व्यवस्था न होने की वजह से शिक्षक गण  तथा ग्रामीणों भी पेयजल सप्लाई के लिए जरूरत महसूस रहे थे। स्कूल में सरकार द्वारा दी गई पेयजल सप्लाई नियमित रूप से न आने के कारण विद्यार्थियों को पीने के पानी, मिड डे मील के भोजन के लिए पानी, शौचालयों को स्वच्छ रखने के लिए पानी तथा पेड़ पौधों के लिए पानी की कमी हर समय गवारा महसूस हो रही थी । इसी कड़ी को ध्यान में रखकर समाजसेवी बिजेंद्र डागर  व सूरज डागर ने निर्णय लिया कि क्यों न  सारी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नियमित पेयजल सप्लाई के लिए एक स्कूल में समर्सिबल पंप ही लगवाया जाना उचित है। उन्होंने इस बात को ठान करके गांव के प्राइमरी स्कूल में तुरंत मिस्त्री को बुलाकर उससे एस्टीमेट तैयार करवाकर  समर्सिबल पंप लगवाने का काम सुरु करवा दिया।  आज स्कूल में इन दोनों की मेहनत से पानी की शुरुआत हो चुकी है।इस पंप के लगने से स्कूल में निर्बाध रूप से स्वच्छ पेयजल की सप्लाई हो रही है। इसके अलावा मिड डे मील के भोजन के लिए स्वच्छ पेयजल मिल रहा है । स्कूल में पेड़ पौधों के लिए भी यह समर्सिबल पंप पर्यावरण को हरा-भरा और स्वच्छ रखने में सराहनीय योगदान दे रहा है। समाजसेवी बिजेंद्र डागर व सूरज डागर की इस प्रेरणा से लोग भी प्रभावित हो रहे हैं। गांव में चारों और इस कार्य के करने से उनकी भूरी भूरी प्रशंसा भी हो रही है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY