विजय रामलीला द्वारा प्रेससवार्ता का आयोजन !

0
968

TODAY EXPRESS NEWS (  REPORT BY AJAY VERMA ) विजय रामलीला द्वारा प्रेससवार्ता का आयोजन कमेटी के सदस्यों द्वारा किया गया जिसमे चेयरमैन सुनील कपूर  ने कमेटी का इतिहास बताते हुए अब तक के उनके कार्यकाल में किये जाने वाले कार्यो पर प्रकाश डाला। उप चेयरमैन टेकचन्द नागपाल, जो कि पिछले 18 वर्षों से रावण की भूमिका निभा रहे हैं उन्होंने भी कमेटी मे चल रहे नव निर्माण पर प्रकाश डाला। निर्देशक सुरिंदर सराफ ने पत्रकोरो के कई प्रशनो के उत्तर देते हुए इस वर्ष होने वाले नई गतिविधियों के बारे में बताया। इसके बाद महासचिव सौरभ कुमार ने आने  वाले कार्यक्रम का प्रेस को डेट वाइस ब्यौरा दिया। सिक्योरिटी और पार्किंग को लेके पत्रकार भाइयों ने सवाल रखे जिसे सचिव वैभव लरोइया जी ने उत्तर देकर समझाया व कमेटी के प्लान्स से अवगत भी करवाया जिसमे सीसीटीवी कैमरे, प्रशासन की ओर से दी जाने वाली सिक्योरिटी पर विचार विमर्श किया गया। पत्रकार बहन अनिता, दैनिक भास्कर की ओर से रिहर्सल को लेकर सवाल पुछा गया जिसे निर्देशक द्वारा उतर दिया गया। अंत मे चेयरमैन की वीडियो कवरेज का साथ मीटिंग समाप्त की गई। प्रीतिभोज के साथ सबको पधारने का आभार दिया गया।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY