TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) कल पूरा दिन बरसते पानी ने नहीं होने दी रात को रामलीला, विजय रामलीला कमेटी में कल रात होना था राम को बनवास। राम का रोल करने वाले सौरभ कुमार ने कहा कि मौसम भी नही भेजना जाता बनवास। आज का दिन और रुकेंगे महलों मे। चेयरमैन सुनील कपूर ने बताया कि ऐसी स्तिथि के लिए कमेटी के पास पूरे इंतेज़ाम हैं और शहर में एक मात्र पक्की छत वाले इतने बड़े हाल की कमेटी है कि यहां लीला दिखाने में हमे कोई दिक्कत नहीं परन्तु फिर भी कल की लीला रोकने के पीछे का कारण कुछ और ही है। बारिश में दर्शक घरों से निकल कर मंच तक नहीं आपायेंगे ये सोचते हुए कार्यक्रम को पोस्टपोंड किया गया। राम बनवास एक मुख्य दृश्य है जिसे यहां की पब्लिक दिल से पसन्द करती है। इसे अच्छे तरीके से अच्छी भीड़ में दिखाना ही शोभनीय है। कमेटी के सहसचिव वैभव लरोइया ने बताया कि बावजूद कार्यक्रम रद्द होने के हम सब संस्था में ही रहे, सबने एक साथ ही खाना खाया जिस प्रकार रोज़ाना करते हैं। आज इस मंच पर होगा राम को बनवास ओर दशरथ का स्वर्गवास|