विजनरी लर्निंग कम्युनिटी इंडिया विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न

0
1315

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 31 अगस्त – वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा विजनरी लर्निंग कम्युनिटी इंडिया विषय पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न हो गई। यह कार्यशाला विनिर्माण क्षेत्र में सुधारों पर केन्द्रित रही, जिसमें प्रतिभागियों को विनिर्माण प्रवाह प्रबंधन प्रणाली तथा उत्पादन सुधार के उपायों से अवगत करवाया गया। कार्यशाला में विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों, बहुतकनीकी संस्थानों तथा उद्योगों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला के समापन सत्र कोे कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र में लागत मूल्य को कम करते हुए उत्पादकता बढ़ाने के प्रयास निरंतर किये जाते है और कार्यशाला केे माध्यम से प्रतिभागियों को ऐसे सुधारों से अवगत करवाना एक अच्छी पहल है। उन्होेंने ऐसी कार्यशालाएं इंजीनियरिंग के अन्य विभागों में आयोजित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। इस अवसर पर मैकेनिकल विभाग के अध्यक्ष प्रो. तिलक, डीन इंस्टीट्यूशन प्रो. संदीप ग्रोवर के अलावा विभाग के अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित थे।  इससे पूर्व, विजनरी लर्निंग कम्युनिटी इंडिया के मुख्य संयोजक सी.एस. पटेल ने कुलपति का स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यशाला के संयोजक डाॅ. ओम प्रकाश मिश्रा ने तीन दिवसीय कार्यशाला का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों ने स्थानीय यूनाइटेड कोर्स कंपनी का दौरा किया तथा कंपनी की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि कार्यशाला के दौरान बताई गई विनिर्माण क्षेत्र में सुधारों से संबंधित विधियों को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जायेगा।

( ENGLISH NEWS ) Faridabad, 31 August – The three day workshop on ‘Visionary Learning Community, India’ was concluded successfully. The workshop was organized by the Department of Mechanical Engineering of the University. As many as 50 participants from the University and its affiliated colleges, State Polytechnics and from various industries attended the workshop.   Vice Chancellor Prof. Dinesh Kumar was the chief guest on the valedictory function and addressed the session. The Vice Chancellor highlighted the importance of such types of workshops and added that such events help the faculty members to update their knowledge and sharpen the skills of the students and make them industry ready. Chairperson of the Mechanical Engineering Department Dr. Tilak Raj, Dean (Institutions) Dr. Sandeep Grover and other faculty members were also present on this occasion.  Earlier, Chief Coordinator of Visionary Learning Community, India Mr. C.S. Patel welcomed the Vice Chancellor. During the workshop, an industrial visit to United Cores, Faridabad was also arranged for the participants. The workshop was coordinated by Dr. Om Prakash Mishra and Dr. Mahesh Chand.

 

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY