विकास शर्मा बने पत्रकार एकता मंच के जिला प्रधान

0
1220

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) फरीदाबाद; पत्रकार विकास भारत शर्मा को पत्रकार एकता मंच फरीदाबाद का जिला प्रधान नियुक्त किया गया है। नियुक्ति की घोषणा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगरूप सहरावत ने की । नवनियुक्त प्रधान विकास भारत शर्मा ने अपनी नियुक्ति पर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगरूप सहरावत, मीडिया कोर्डिनेटर डा.राजीव रतन, महासचिव शशिकिरण अरोड़ा, प्रदेश प्रवक्ता नवल सिंह, प्रचार प्रमुख मृणाल लाला, सगठन मंत्री गजेंदर सिंह दहिया, सयोजक हरियाणा सर्वमित्र, व अन्य पदाधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने कहा की मंच ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उनको वो पूरी लगन ईमानदारी व् निष्ठा से निभाएंगे व मंच को मजबूत बनांने का काम करेंगे।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY