TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA )शारीरिक रूप से विकलांग सरकारी स्कूल के बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को जगाने के लिए राजकीय वरिष्ठ कन्या माध्यमिक विद्यालय बल्लभगढ़ में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने ड्राइंग कंपटीशन, सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम के जरिये से आमजन को बताया गया कि विकलांगता कोई अभिषाप नहीं कुछ कर गुजरने का कोई जज्बा हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है।
ये बच्चे भले ही विकलांग हो लेकिन किसी भी फील्ड में आम इंसान से कम नही है स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि सरकार द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में विकलांग बच्चों को बढावा देना है, कि वे अपने जीवन से हार ना माने। इसलिए आज उनके स्कूल में बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। प्रिंसिपल ने बताया कि प्रथम द्वितीय और तीसरे स्थान पर आने वाले मेधावी बच्चों को पुरस्कार दिया जाएगा।