वाईएमसीए विश्वविद्यालय द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर कार्यक्रम

0
958

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA )  फरीदाबाद, 2 नवम्बर – वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद द्वारा 30 अक्तूबर से 4 नवम्बर तक मनाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उपलक्ष्य में एनएचपीसी लिमिटेड के सहयोग से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजित किया गया। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय ‘मेरा लक्ष्य – भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ है।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एनएचपीसी में मुख्य अभियंता (सतर्कता) श्री एल.के. त्रिपाठी मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने की। कार्यक्रम में अधिष्ठाता (संस्थान) डॉ. संदीप ग्रोवर तथा अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) श्री नरेश चौहान भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री एच.के. त्रिपाठी ने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार संबंधी गतिविधियों के प्रति लोगों को जागरूक बनाता तथा ऐसे मामलों की रिपोर्टिंग को लेकर शिक्षित करना है। कार्यक्रम को कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने संबोधित किया तथा विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे भ्रष्टचार मुक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।

इस उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगभग 100 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग तथा निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन शामिल है। भाषण प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार चिम ने जीता जबकि अमन व तनिषा दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में आयुष कुमार विजेता रहा। पारूल अग्रवाल दूसरे स्थान तथा पंकज अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहे। निबंध लेखन प्रतियोगिता में अनुष्का ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। शिवम व पारूल दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को मुख्य अतिथि तथा कुलपति ने प्रमाण पत्र तथा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के अंत में निदेशक छात्र कल्याण डॉ. प्रदीप डिमरी ने सत्यनिष्ठा व ईमानदारी की शपथ दिलाई। डॉ. सोनिया बंसल कार्यक्रम की संयोजक रही।

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY