TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 24 अगस्त – वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद द्वारा रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में ‘सशक्त नारी-सशक्त हरियाणा’ कार्यक्रम के तहत प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के माध्यम से प्रेरणात्मक प्रेरक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारियों द्वारा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के सम्मान एवं उनके सशक्तिकरण की दिशा में अहम पहल करते हुए राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों में रक्षा-बंधन का पर्व तीन दिन तक धूमधाम से मनाने तथा इसके दृष्टिगत प्रेरक व्याख्यान एवं जागरूकता अभियान आयोजित करने के लिए कहा गया है। इस उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम का संचालन निदेशक, विद्यार्थी कल्याण डाॅ. प्रदीप कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर प्रबंधन अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डाॅ. अरविन्द गुप्ता भी उपस्थित थे। प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से ब्रह्मकुमारी पूजा तथा ब्रह्मकुमारी नीरू ने रक्षाबंधन के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन महिलाओं के प्रति सम्मान का प्रतीक है और यह दिन महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाने के लिए संकल्प लेने का भी दिन है। समाज में नारी के तिरस्कार को महापाप बताते हुए कहा कि महिलाओं का सम्मान करने वाला सदैव, सुख, शांति के मार्ग को प्राप्त करता है। अध्यात्म को समाज कल्याण का मुख्य स्रोत बताते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को तनाव मुक्ति के लिए आध्यात्मिक ध्यान लगाने का अभ्यास करवाया तथा उन्हें सकारात्मक सोच के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी की ओर से बीके राधेश्याम, बीेके आजाद तथा बीके अनामिका भी उपस्थित थे। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि ब्रह्मकुमारी संस्थान देशभर में समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में कार्य कर रहा है, जोकि सराहनीय है। कार्यक्रम के समापन पर ब्रह्मकुमारियों द्वारा उपस्थित सभी को राखी भी बांधी।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )