वाईएमसीए विश्वविद्यालय में ‘करियर मार्गदर्शन एवं परामर्श मेला’ रविवार को

0
1243

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) फरीदाबाद, 15 जून – विद्यार्थियों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया संबंधी जानकारी देने तथा करियर विकल्पों के प्रति जागरूकता तथा मार्गदर्शन के लिए वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद में रविवार 17 जून को ‘करियर मार्गदर्शन एवं परामर्श मेला’ आयोजित किया जायेगा। विश्वविद्यालय द्वारा मेला का आयोजन प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के प्रशिक्षण के क्षेत्र में कार्यरत संस्थान ‘करियर पंडित’ तथा शिक्षण संस्थानों के प्रबंधन संबंधी जरूरतों को पूरा करने के क्षेत्र में कार्यरत कंपनी ‘स्कूल लालाजी’ के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। करियर मार्गदर्शन एवं परामर्श मेले में शहर के प्रमुख उद्यमियों तथा शिक्षाविद्ों को आमंत्रित किया गया है, जो करियर को लेकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार शहर के प्रमुख शिक्षाविद्ों को सम्मानित करेंगे। करियर मार्गदर्शन एवं परामर्श मेला विश्वविद्यालय परिसर में सुबह 8ः30 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें विभिन्न करियर जागरूकता संबंधी कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा। मेले में एक हजार से ज्यादा विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को दाखिला संबंधी जानकारी तथा करियन चयन में मार्गदर्शन के लिए स्टॉल भी लगाये जायेंगे, जहां उन्हें विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला तथा योग्यता संबंधी जानकारी मिल सकेगी।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY