वाईएमसीए विवि. के कुलपति ने की केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात

0
1540

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 21 अगस्त – वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुज्जर से मुलाकात की तथा उनसे विश्वविद्यालय की विकास परियोजनाओं के लिए केन्द्र सरकार की योजनाओं से अनुदान दिलाने का आग्रह किया। कुलपति ने केन्द्रीय मंत्री को विश्वविद्यालय में चल रही विकास परियोजनाओं से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि विगत दो वर्षाें के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा नये पाठ्यक्रम शुरू होने से विद्यार्थियों की संख्या में एक तिहाई वृ़िद्ध हुई है। विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय नये क्लास रूम, लैब तथा हॉस्टल के निर्माण की योजना पर कार्य कर रहा है, जिसके वित्तीय सहयोग अपेक्षित है जोकि केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से किया जा सकता है। प्रो. दिनेश कुमार ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री से विशेष रूप से अनुसूचित जाति के छात्रावास के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार से अनुदान दिलाने की मांग की, जिसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा तीन करोड़ रूपये के अनुदान के लिए आवेदन किया गया था। कुलपति ने केन्द्रीय मंत्री को विश्वविद्यालय के दूसरे कैंपस के निर्माण के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाने में सहयोग देने का भी आग्रह किया। केन्द्रीय मंत्री ने कुलपति को केन्द्र सरकार से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। श्री गुज्जर ने कहा कि वाईएमसीए विश्वविद्यालय राज्य का एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है और सरकार इस विश्वविद्यालय के विकास के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास में धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जायेगा।

English news —-
Faridabad, 21 August – The Vice Chancellor of YMCA University of Science and Technology, Faridabad Prof. Dinesh Kumar called on Union Minister of State for Social Justice and Empowerment Mr. Krishan Pal Gurjar and urged him to extend his help in providing grant from Central Government’s Schemes for various development projects in the University. The Vice Chancellor apprised the Minister about the developmental works being carried out in the University. He said that during the last two years, the number of students has increased by one third due to start of new courses. In order to provide better facilities to the students, the University has a plan to create new infrastructure like new class rooms, labs and hostels, for which financial assistance is required and it can be met through various schemes being run by the Central Government, he added. Prof. Dinesh Kumar sought the Minister’s help particularly for SC Hostel for which the University had applied for a grant of Rs. 3 Crore. Vice Chancellor also urged the Minister to intervene and help to accelerate the process of land allocation for the second campus of the University in Faridabad. The Minister has assured the Vice Chancellor of all the possible help from Central Government. He said that YMCA University is a prestigious University of the State and the Government is committed to the development of this University. There will be no shortage of funds for the development of the University, he added.

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY