वन रैंक वन पेंशन के लिए सेना के जवानों को कांग्रेस ने 40 साल इंतजार कराया : रामबिलास

0
1315

TODAY EXPRESS NEWS : भिवानी 5 दिसम्बर – हरियाणा के शिक्षामंत्री प्रो0 रामबिलास शर्मा इन दिनों राजस्थान विधानसभा चुनावों में स्टार प्रचारक के तौर पर भाजपा प्रत्याशियों  के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हुए हैं।पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम दौर में हैं. सभी की नजरें अब राजस्थान और तेलंगाना पर हैं, दोनों राज्यों में 7 दिसंबर को मतदान होना है. मतदान से पहले  हरियाणा के शिक्षामंत्री प्रो0 रामबिलास शर्मा राजस्थान विधानसभा चुनावों में स्टार प्रचारक के तौर पर भाजपा प्रत्याशियों  के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हुए हैं ! जहां उन्होंने भाजपा प्रत्यशियों को जिताने के लिए  अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं, यह जानकारी भाजपा नेता रीतिक वधवा ने देते हुए बताया कि शिक्षामंत्री प्रो0 रामबिलास शर्मा आज राजस्थान के सुरजगढ़ ,बानसूर , किशनगंज ,नीमका थाना , जयपुर ,चुरू , सुरजगढ़, भरतगढ़, आमेर,चिड़ावा ,विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवारों  के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया ! जहां जनता एवं कार्येकर्ताओ ने  हरियाणा के शिक्षामंत्री प्रो0 रामबिलास शर्मा का जोरदार स्वागत किया ।गाजे बाजे से उनकी अगवानी की तथा फूल मालाओं से लाद दिया। सभी ने एक स्वर में उन्हें समर्थन करने का भरोसा दिलाया।  हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने वन रैंक, वन पेंशन का जिक्र करते हुए कहा कि जिसके लिए सेना के जवानों को कांग्रेस ने 40 साल इंतजार कराया भाजपा ने  सत्ता में आते ही इसे लागू कर दिया. इसके अलावा  शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने कहा, ‘5 साल पहले अखबार में हेडलाइन होती थी- आज कोयले में इतना घोटाला हुआ, 2जी का घोटाला हुआ, पनडुब्बी में घोटाला हुआ, इसने चोरी की, उसने लूट लिया, ऐसी ही खबरें आती थी. आज सरकार बने इतने साल हो गए अब ऐसी खबरें नहीं आती, देश के पैसों की लूट बंद हो गई! हरियाणा के शिक्षामंत्री प्रो0 रामबिलास शर्मा ने कहा कि बहन वसुंधरा जी ने राजस्थान में सोलर एनर्जी का दोगुना उत्पादन कर दिया। प्रदेश में 80 लाख से ज्यादा शौचालय बनवाए। कांग्रेस को घेरते हुए बोले, दिल्ली के खासमखास लोगों ने मुफ्त में किसानों की जमीन हड़प ली। अब किसानों पर घडिय़ाली आंसू बहा रहे हैं। फर्जी कंपनी बनाकर जमीनें खरीद ली। देश का रुपया लूटा। हमने कानून बनाकर तीन लाख करोड़ रुपया बैंकों में वापस जमा करवा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में प्रदेश का विकास रूक गया था। यदि प्रदेश का विकास चाहते हो तो फिर से भाजपा की सरकार बनाओ। उन्होंने कहा कि भाजपा छत्तीस कौम को परिवार मानकर उन्हें मजबूत करने का काम करती है। भाजपा ने हमेशा छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने का काम किया है। सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए रामबिलास शर्मा ने कहा कि पांच साल में हमने 7 मेडिकल कॉलेज खोल दिए, जबकि इतने मेडिकल खोलने में कांग्रेस को 55 साल लग गए। मुख्यमंत्री ने एक लाख शिक्षकों की भर्ती पर लगी रोक के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहती, इसलिए ऐसे हथकंडे अपनाती है। शिक्षामंत्री प्रो0 रामबिलास शर्मा ने कहा कि  भाजपा ने ग्राउंड लेवल पर काम किया है.तथा भाजपा की जीत के कारण भी हैं. हमारे यहां काम करने का संकल्प लेना होता है. भाजपा यहां पदवी नहीं, बल्क िजिम्मेदारी होती है. यहां सभी को जमीनी स्तर पर लोगों के दर्द का अहसास होता है. इसलिए हम दावा कर रहे हैं कि इन विधानसभा चुनावों में हम जीत दर्ज करेंगे ! उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक ओर मोदी जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी है और दूसरी ओर कांग्रेस है जिनके पास न नेता है, न नीति है और न ही सिद्धांत है.उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस सेना का सेनापति ही तय न हो वो सेना विजय कैसे प्राप्त कर सकती है. राहुल गांधी राजस्थान में अपने सेनापति का नाम बताए. भाजपा का सेनापति तय है हम वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान में चुनाव लड़ रहे हैं!प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 50 लाख परिवार के लोगों को कुछ न कुछ दिया है. उनके जीवन स्तर में बदलाव आया है. हमने हर परिवार से संपर्क भी किया है  ! हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पास भाजपा के खिलाफ कोई भी मुद्दा नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 10 दिन में किसानों की कर्ज माफी के वादे पर कड़ा प्रहार करते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश चलाने के लिए विजन चाहिए, नारे नहीं। नारों की राजनीति 1971 में चली थी, जब कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया गया था। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी को वे लोग मुद्दा बना रहे हैं, जो देश में 50 साल तक राज करते रहे। श्री शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी राजस्थान में 10 दिन में किसानों की कर्ज माफी का वादा कर रहे हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि सत्ता में कांग्रेस को नहीं आना है। जिन लोगों को इन विषयों की समझ नहीं होती और जिन्हें सस्ती लोकप्रियता चाहिए होती है, वे ही ऐसी बातें करते हैं। ऐसे लोगों को यह पता नहीं होता कि प्रशासन और सरकार कैसे चलती है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को विश्व का करिश्माई नेता बताते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा श्री मोदी के नेतृत्व में फिर सत्ता में आएगी और भारत पुन: विश्व गुरू बनेगा। इस मौके पर रीतिक वधवा, नवीन कौशिक, प्रदीप शर्मा, रमेश देवसर, रामलाल, दशरथ सिंह बाबुलाल स्वामी नवीन वशिष्ठ सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY