वन माफिया को संरक्षण व कार्रवाई ना करने में लगे वन कर्मी

0
1562
TODAY EXPRESS NEWS ( श्रवण चौहान – बाराबंकी उत्तर प्रदेश )  वन माफियाओं को संरक्षण देने में पीछे नहीं है वन विभाग के आलाधिकारी। जो वन माफिया बिना रोक-टोक के हरे भरे पेड़ों पर आरा चलाने से पहले एक बार भी नही सोचते है जो किसी भी समय देखा जा सकता है। जो बीते दिनों में वन माफिया इरफान बिना रोक-टोक के हरे भरे भारी-भरकम नीम के दो पेड़ों पर आरा चलाकर मीरापुर से  13.04.18 को बेशकीमती लकड़ी को पिकअप से उठा ले गए थे  जिसका नम्बर up 42 at 6672 है जिस पर इसके बारे में वन अधिकारियों को जानकारी  दी गई लेकिन वनअधिकारी  वन माफिया को बचाने में अपना पूरा योगदान देते हुए नजर आ रहे हैं जो कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक वन माफिया  के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं कि गई । जबकि  वनरक्षक ओपी सिंह व बाराबंकी के  डीएफओ को जानकारी दी गई थी लेकिन अभी तक वन माफिया इरफान के ऊपर कोई कोई गज नही गिरा है  जबकि इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश के वन विभाग के मेन डायरेक्टर सतीश श्रीवास्तव से भी की गई थी। सतीश श्रीवास्तव ने सख्त निर्देश देते हुए । कहा था कि वन माफिया अगर हरे भरे पेड़ों पर आरा चला रहे हैं तो उनको बख्शा नहीं जाएगा और उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करके उचित कार्यवाही की जाएगी।अब देखने वाली बात यह है कि वन माफिया के उपर कोई कार्यवही होती है ये नही

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY