वन अधिकारी की पत्नी ने खरीदी अरावली में जमीन, फंस गये साहब, मंत्री ने भी दे दिये हैं जांच के आदेश।

0
721
एल एन पराशर, याचिकाकर्ता एवं जिला बार एसोसिएशन पूर्व प्रधान फरीदाबाद  

TODAY EXPRESS NEWS / REPORT / AJAY VERMA / फरीदाबाद के अरावली क्षेत्र के मांगर में पत्नी के नाम से करोड़ों रुपए की जमीन कौडियों के भाव खरीदकर जिला वन अधिकारी सुरेश पूनिया बुरी तरह से फंस गए हैं। वन अधिकारी ने मांगर में अपनी पत्नी प्रिया पूनिया के नाम पर गैर मुमकिन दर्ज पहाड़ में ही 5 कनाल 14 मरले जमीन मात्र दस लाख रुपए में खरीदी है। यानि कि उन्होंने मात्र 290 रुपए गज के हिसाब से यह जमीन खरीदी है। वहीं पिछले कई सालों से अरावली को बचाने के लिये कानूनी तौर पर लडाई लड रहे बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एल एन पराशर ने भी चिंता जताते हुए मामले को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके ले जाने की बात कही है।

इस मामले में जिला वन अधिकारी सुरेश कुमार पूनिया से उनके कार्यालय पर जानकारी लेने पहुंचे तो साहब कार्यालय से ही नदारद मिले।

LEAVE A REPLY