वज़ीर सिंह डागर को आल एस्कॉर्ट्स एम्पलॉइज यूनियन का प्रधान चुना गया.

0
1051

TODAY EXPRESS NEWS / REPORT / AJAY VERMA / हिन्द मजदूर सभा के चुनाव अधिकारियों की देखरेख में आल एस्कॉर्ट्स एम्पलॉइज यूनियन के प्रधान पद और कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव आयोजित किया गया. जिसमें वज़ीर सिंह डागर को प्रधान पद के लिए  चुना गया। चुनाव में एम्पलॉइज  पी.डी.गाबा, सौरभ धवन, आस मोहम्मद,उमेश, अंशु मिगलानी, रामहेत जी आदि ने भाग लिया।   इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान वजीर सिंह डागर ने कहा की उन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी है वह उसका निर्वाह पूरी ईमानदारी और निष्ठां से करेंगे।  वहीँ इस मौके पर अन्य साथियो ने उनका फूलमालाओं से ज़ोरदार किया वहीँ मिठाइयाँ बांटकर ख़ुशी का इजहार किया। 

LEAVE A REPLY