वकील होता है समाज का आईना- दुष्यंत चौटाला

0
1201

TODAY EXPRESS NEWS : हिसार, 4 जनवरी। वकील सही मायने में समाज का आईना होता है और समाज के बौद्धिक विकास में वकीलों की भूमिका बड़ी अहम होती है। हिसार से सांसद व जेजेपी के वरिष्ठ नेता दुष्यंत चौटाला ने वकीलों से समाज को और संजीन्दगी से सही दिशा देने की अपील की ताकि समाज मे और ज्यादा जागरूकता पैदा हो सके। सांसद चौटाला शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन के सभागार में स्थानीय अधिवक्ताओं से रूबरू हो रहे थे। इससे पूर्व परिसर में पहुंचने पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप बाजिया व अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने सांसद का अभूतपूर्व स्वागत किया। सभागार में वकीलों से रूबरू होने से पहले सांसद दुष्यंत चौटाला ने 9 लाख रुपये की लागत से नए चेम्बरों में बने शेड का उद्धघाटन भी किया। गौरतलब है कि सांसद चौटाला ने इस शेड के निर्माण के लिये बार एसोसिएशन की मांग पर अपनी सांसद निधि से ग्रांट जारी की थी। वकीलों से रूबरू होते हुए सांसद चौटाला ने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल हिसार की इस ऐतिहासिक बार मे मौके बेमौके आते रहते थे। उन्हें भी सांसद चुने जाने के बाद वकीलों के साथ बैठने का बहुत बार मौका मिला। आप लोगो के मध्य आकर अपनेपन का अहसास मिलता है। समय समय पर उन्हें हिसार के युवा अधिवक्ताओं से सोशल मीडिया के माध्यम से व व्यक्तिगत रूप से भी बहुमुल्य सुझाव मिलते रहते है। हिसार में पासपोर्ट मेले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस का सुझाव भी हिसार बार के एक युवा अधिवक्ता ने बड़े विस्तार से दिया था। इसके अलावा जब भी लोकसभा का सत्र शुरू होता है तो हिसार के युवा अधिवक्ताओं के सुझाव मिलते रहते है। हिसार बार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं से उनके परिवार के व्यक्तिगत सम्बन्ध रहे है। हिसार से प्रसिद्ध वकील रहे बाबू महाबीर प्रसाद जैन का जिक्र करते हुए बताया कि उनके बारे में अक्सर जननायक चौधरी देवीलाल से बहुत सुना है किस प्रकार वे दीवानी मामलों को चुटकियों में सुलझा देते थे। जब भी प्रदेश की किसी अन्य बार मे जाने का अवसर मिलता है तो हिसार बार की तारीफ सुनने को मिलती है तो सीना खुशी से चौ?ा हो जाता है क्यों कि कंही न कंही मैं अपने आप को इस बार का हिस्सा समझता हूं। मेरा सौभाग्य है कि आप लोगो ने मुझे हिसार लोकसभा का सांसद चुना और प्रत्यक्ष तौर पर रूबरू होने का अवसर प्रदान किया। उन्होंने कहा कि आज के मौजूदा समय मे युवा अधिवक्ताओं के सामने प्रेक्टिस के दौरान बड़ी समस्याएं आती है, वकालत के प्रारंभिक दौर में उन्हें काफी संघर्ष का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर वे एक युवा होने के नाते स्वयं भी गम्भीर है । युवा सांसद ने इन पर बोलते हुए युवा अधिवक्ताओं से सुझाव भी मांगे ताकि जब भविष्य में हरियाणा प्रदेश की जनता के समर्थन से प्रदेश की सेवा करने का मौका मिला तो उन सुझावों को क्रियांवित किया जा सके। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप बाजिया ने सांसद दुष्यंत चौटाला का बार के लिये दी गई ग्रांट के लिए धन्यवाद करते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले चुनावों के बाद हरियाणा में राजनैतिक बदलाव होगा और दुष्यंत चौटाला प्रदेश के मुखिया के तौर पर इस बार एसोसिएशन में आये और वकीलों की जो भी समस्याएं हो उनको प्राथमिकता के तौर पर दूर करे। इस अवसर पर, विधायक अनूप धानक, बार एसोसिएशन के उपप्रधान अनिल श्योराण, सचिव सोमदत्त शर्मा, सुखबीर नेहरा, प्रदीप जांग?ा, वरिष्ठ अधिवक्ता राम लाल विमल, कलम सिंह सहरावत, पी के संधीर, लक्ष्मण सिंह बाजिया, एम पी अग्रवाल, जगदीश राय बिश्नोई, एम एस नैन, दीपक जैन, एडवोकेट मनदीप बिश्नोई, राजेन्द्र गर्ग, पंकज मेहता, सन्दीप बिश्नोई, सुनील डारा, वेद बसीर, रतन देव सम्भरवाल, प्रभुदयाल जाखड़, मीनू शर्मा, विजय लक्ष्मी, सोनिया गुप्ता, मोनिका बिश्नोई, श्वेता शर्मा, सोनू सहरावत, सुनीता शेयोकन्द, महेश पारीक, उर्मिला शर्मा सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY