TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद शाखा फरीदाबाद द्वारा 15 जून 2018 से 30 जून 2018 तक सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत होस्टल में रह रहे निराश्रित बच्चों के लिए बाल भवन में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ श्रीमती बैलीना नगराधीश फ़रीदाबाद ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित करके 15 जून 2018 को किया था। समर कैंप में रोजाना बच्चों को सेल्फ डिफेंस के लिए जूडो कराटे, नृत्य और आर्ट एंड क्राफ्ट आदि विशेषज्ञों द्वारा सिखाए जा रहे हैं और उसके साथ-साथ रोजाना बाल कल्याण के क्षेत्र में सरकार सरकार द्वारा चली जा रही गतिविधियों व बच्चों के अधिकार, नैतिक शिक्षा आदि के बारे में अलग-अलग में विशेषज्ञों को बुलाकर बच्चों को प्रोत्साहित करके उनका सर्वांगीण विकास करने का प्रयास किया जा रहा है दिनांक 27जून 2018 को उसी कड़ी में स्थानीय संस्था लोधी राजपूत जन कल्याण समिति ( रजि0) फरीदाबाद के सौजन्य से एक दिन का जागरूकता कार्यक्रम रखा जिसमें लाखन सिंह लोधी संस्थापक ने बच्चों को नैतिक शिक्षा के विभिन्न उदहारण देकर बच्चों को सम्बोधित किया और उनके साथ साथ अध्यक्ष रूप सिंह लोधी ने भी अपने विचार रखे, आज के कार्यक्रम में बच्चों के लिए प्रसिद्ध हिंदी फिल्म “तारे जमीन पर” दिखाई गई और बच्चों अल्पहार वितरण की व्यवस्था उपरोक्त संस्था द्वारा की गई , जिला बाल कल्याण अधिकारी सरबजीत सिंह सीबिया ने संस्था के पदाधिकारियों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर लोधी राजपूत जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों में जागेश्वर राजपूत, महिपाल सिंह लोधी, नरेंद्र लोधी, नंद किशोर लोधी,कार्यक्रम अधिकारी एस एल खत्री , लेखाकर उदय चंद, डी पी शर्मा, अनिल ठाकुर, सुमित शर्मा, भगवान सिंह व दीपक आदि उपस्थिति रहे।
लोधी राजपूत जन कल्याण समिति के सौजन्य से बाल भवन में एक दिन का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com