TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद/पलवल, 28 अप्रैल। कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने भाजपा पर जातीय धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का खुला आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पंाच साल भाई को भाई से लड़ाने व धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करने में बीत गए, जबकि विकास कराने के नाम पर इनके हाथों में कुछ नहीं है। उन्होंने लोगों से ऐसे विद्यटनकारी ताकतों को वोट की चोट से जवाब देने का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस का हाथ ही सर्व धर्म व आम गरीब आदमी का साथी रहा है इसलिए सभी लोग एकजुट हो कांग्रेस के पक्ष में मतदान करे। श्री भड़ाना आज होडल, हथीन व उटावड़ में आयोजित जनसभाओं में उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। होडल में सभा का आयोजन होडल के कांग्रेसी विधायक उदयभान द्वारा किया गया, जबकि हथीन में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव स्व. चौ. जलेब खां के पुत्र इसराईल चौधरी व उटावड़ में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मोहम्मद बिलाल उटावड़ के संयोजन में अलग-अलग किया गया। इसके उपरांत हथीन के पूर्व विधायक मास्टर अजमत खां द्वारा आयोजित सभा में भी श्री भड़ाना का स्वागत किया गया। सभी जगह पूर्व सांसद अवतार भड़ाना का इलाके की ओर से पगडी बांधकर जोरदार स्वागत किया गया वहीं हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने दोनों हाथ उठाकर 2019 में अवतार भड़ाना को सांसद बनाने का आश्वासन दिया। लोकसभा प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने कहा कि देश को बचाना है तो मोदी को हटाना ही होगा क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने पांच सालों में सिवाए जुमले फैंकने के और कुछ नहीं दिया है। उन्होंने भाजपा पर खुलेआम भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि फरीदाबाद में कथित मामा-भांजे की लूट की चर्चे हरियाणा ही नहीं दिल्ली व चंडीगढ़ के गलियारों में भी गूंज रहे है। ऐसे लोगों को सबक सिखाने का सही समय आ गया है, लेकिन यह तभी संभव होगा, सभी एकजुट होकर कांग्रेस की नीतियों को घर-घर पहुंचाकर जुमलेबाजों को सबक सिखाने का काम किया जाए। उन्होंने मंच से कहा कि मेरे पूर्व के दस साल और भाजपा के मौजूदा पांच साल की विकासात्मक तुलना की जाए तो सहज ही पता लग जाएगा कि कांग्रेस शासनकाल में फरीदाबाद का असल विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि पलवल को अलग से जिला बनाना ही कांग्रेस की देन है, लेकिन भाजपा शासन में पलवल जिले के साथ सरेआम भेदभावपूर्ण नीति अपनाई गई, यही कारण है कि आज पलवल जिला विकास की दृष्टि से अपनी उपेक्षा का रोना रो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही पलवल जिले को विकास की मुख्य धारा से जोड़ते हुए यहां सर्वांगीण विकास करवाया जाएगा।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )