TODAY EXPRESS NEWS : बल्लभगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी के द्वारा एक सम्मलेन का आयोजन किया गया. जिसमे राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर शर्मा मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे और उनका पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा ज़ोरदार स्वागत किया गया. हालांकि इस सम्मलेन में आने वाले को के लिए दूर – दूर तक कुर्सियों को लगवाया गया था लेकिन भीड़ जुटाने में राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी नाकाम सी दिखायी दी. लेकिन सम्मलेन में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की लोग कम ज़रूर आये हैं लेकिन उनकी पार्टी आने वाले समय में और ज़ादा भीड़ जुटाने में कामयाब होगी। क्योंकि अन्य पार्टियां जनता के लिए कुछ नहीं कर पा रही है तो आज के इस सम्मलेन के माध्यम से जनता तक राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी की जनहित की नीतियां पहुचेंगी और आने वाले समय में राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी को ही लोग चुनेंगे। उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकारों ने आज तक गांव और शहर के लोगो को उनके अधिकार नहीं दिए हैं. जबकि संविधान में 73 वें और 74 वें संशोधन में गांव की सरकार और शहर की सरकार बन चुकी है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन में ईमानदारी से काम नहीं हो पा रहा है उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का हस्तक्षेप होने की वजह से पुलिस प्रशासन इमानदारी से काम नहीं कर पाता है पूर्व आईजी रणवीर सिंह शर्मा ने खुलासा करते हुए कहा कि यदि आईपीएस की ट्रेनिंग के दौरान दी गई शिक्षा के अनुसार काम किया जाए तो पुलिस प्रशासन आम लोगों को दिला न्याय दिला पाएगी । उन्होंने कहा कि एक सिपाही के ट्रांसफर के लिए भी जब मंत्री का हाथ होता है तो काम ईमानदारी से नहीं होता है ।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )