TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA )फरीदाबाद 3 दिसम्बर। लोकतंत्र सुरक्षा मंच की तरफ से अश्विनी हास्पिटल के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व सेन्टर फॉर साइट के द्वारा आंखों की जांच का शिविर डैफोडिल्स स्कूल संजय कालोनी में लगाया गया। शिविर में 198 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। आयोजक महेश जैन ने कहा कि ऐसे शिविरों से गरीब जनता को फायदा मिलता है। शिविर में मुख्य रूप से राजकुमार चौहान, महेन्द्र पाठक, मुकेश अग्रवाल, राकेश गर्ग, डॉ. हरप्रसाद अत्री, ओमप्रकाश कौशिक, सचिन तंवर, मनीष शर्मा, आशीष मौर्य, यशवंत मौर्य, रमन प्रकाश आदि मौजूद थे। मंच संचालन संजीव कुशवाहा ने किया।