लूट के बाद युवक को मारी दो गोलियां – घायल को किया दिल्ली रेफर

0
1168
TODAY EXPRESS NEWS (AJAY VERMA) पलवल के मींडकौला गाव में एक युवक को लूटने की नीयत से गाव के ही तीन बदमाशो ने गोली मार दी और युवक से एक लाख रुपया लूटकर फरार हो गए । यह युवक आर्मी में भर्ती को लेकर तैयारी कर रहा था और अगले महीने उसका फिजिकल टेस्ट भी होना था । लोगो ने युवक के परिजनों को सूचना दी जिस पर परिजन आनन फानन में  घायल युवक को उठाकर फरीदाबाद के सिविल हस्पताल में लेकर आये। जहां प्राथमिक इलाज के बाद युवक को दिल्ली रेफर कर दिया गया है ।
सरकारी हस्पताल में इलाज करवा रहा यह युवक पलवल के मींडकौला गाव का रहने वाला है जिसका नाम गुलशन बताया गया है । घायल युवक ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार से एक लाख रुपया लेकर अपने घर जा रहा था तभी गाव के तीन युवक उसके पास आये ओर उसे जबरन ले गए रुपये छीनकर उसे दो गोली मार दी । युवक ने बताया कि वह आर्मी में भर्ती होने की तैयारी कर रहा है ।
 
 
घायल युवक के परिजनों ने बताया कि गाव के लोगो ने उन्हें सूचना दी थी जिस पर वह वहां पहुचे ओर गुलशन को उठाकर फरीदाबाद हस्पताल ले आये। परिजनों ने बताया कि गाव के तीन युवकों ने उसका अपहरण किया और उसकी जेब मे रखा एक लाख रुपया लूट लिया और गोली मारकर चले गए ।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY