TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 29 अक्टूबर। लिग्ंयाज विद्यापीठ के दो द्विवसीय जेस्ट-2के18 के अंतिम दिन स्टार नाइट का आयोजन Hardy Shandhu द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा पेश किए पंजाबी गीतों का दर्शकों ने खूब आनन्द उठाया। इस मौके पर उन्होंने अपने हिट गीत सोच से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। पटियाला में जन्मे गायक हार्डी संधू का पूरा नाम हर्दविन्दर सिंह संधू है। उन्होंने क्रिकेटर के रूप में अपना कैरियर शुरू किया। वे एक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में दशकों से पंजाब के लिए खेले। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सिर्फ तीन मैच खेले और 12 विकेट लिये। हालांकि कहा गया कि सभी माध्यम से प्रशिक्षण पूर्ण होने के बावजूद उन्होंने बिना वार्मिंग के प्रवेश किया और घायल हो गये। इस कारण संधू का ध्यान खेल से गायन में स्थानांतरित हो गया। वे युवाओं में खूब लोकप्रिय हैं। स्टार नाइट में हार्डी सन्धू व उनकी टीम ने करीब दो घंटे तक उपस्थित दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को : लिंग्याज विद्यापीठ में राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को मनाया जायेगा। इस अवसर पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को चिन्हित करने के लिए उनके जन्म दिवस पर पुष्प भेट अर्पित कर उन्हे याद किया जायेगा। भारत में उनकी अविश्वनीय भूमिका को चिन्हित करने के तथा मास जागरूकता के लिए विद्यापीठ में विद्यार्थी अपने-अपने विचार प्रकट करेंगे। इस अवसर पर सरदार बल्लभ भाई पटेल पर एक फोटो प्रदर्शनी भी की जायेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यापीठ के कुलाधिपति डॉ. पिचेश्वर गड्डे, उप कुलाधिपति प्रो. (डॉ.) आर.के. चौहान तथा कुलपति डॉ. डी.एन.राय रहेंगे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )