लम्बित घोषणाओं को पूरा कराने के लिए दूसरे दिन खत्म हुई क्षेत्रवासियों की भूख हड़ताल

0
825

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) बीस साल पहले नगीना क्षेत्र मेवात जिले के चमकते हुए नगीने की तरह नजर आता था लेकिन आज के वक्त में नगीना को नेताओं और अफसरों ने नजरांदाज कर दिया है। इसी वजह से क्षेत्रवासियों ने भूख हड़ताल की ओर दूसरे दिन इसे हरियाणा सरकार के मंत्री राव नरवीर सिंह के आश्वासन पर वापिस ले लिया गया। आरटीआई मंच के बैनर तले रविवार को शुरू हुई भूख हड़ताल में पहले दिन एक हजार से ज्यादा लोगों ने शाम तक उपस्तिथि दर्ज कराई। सोमवार सुबह मंत्री की अपील पर दस दिन की मोहलत सरकार को दे दी गई। आरटीआई मंच अध्यक्ष एवं मशहूर समाजसेवी राजुद्दीन जंग ने बताया कि नगीना में आधा दर्जन सीएम की घोषणाओं पर कई साल बीतने के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ है। उनमें नगीना से तिजारा सडक़, उपतहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा, बडक़ली चौक बस अड्डा, मांड़ीखेड़ा ट्रामा सेंटर, रीठट में 33 केवीए बिजली घर और कॉलेज में रीजनल सेंटर की कक्षाऐं आज तक शुरू नहीं हुई हैं। राजुद्दीन जंग ने बताया कि अधुरे कामों में नगीना सीएचसी में भवन व स्टाफ, सब डिविजन बिजली निगम में भवन व स्टाफ, नगीना गर्ल स्कूल में भवन व स्टाफ, कॉलेज में पीजी के लिए स्टाफ व भवन, मांड़ीखेड़ा में 12 वीं स्कूल के लिए कक्षाएं व स्टाफ, मांड़ीखेड़ा यातायात पुलिस थाना के लिए भवन व स्टाफ की पूर्ति अभी तक नहीं हुई है। वहीं सद्दीक गोरवाल, सूबेदार खान, समाजसेवी रजत जैन, मुनीराम जैन, रमेश प्रजापति, सतपाल सैनी ने बताया कि सीएम मनोहरलाल व जिला उपायुक्त के नाम आरटीआई मंच की अगुवाई में नई मांगों का ज्ञापन भेजा गया। इन मांगों में नगीना कस्बे में नगर पालिका का पुर्नगठन करना, मांड़ीखेड़ा अस्पताल को 200 बैड बनाना, नगीना खंड को उपमंड़ल का दर्जा देना, नांगलमुबारिकपुर में कृषि विज्ञान केंद्र खोलना, बसईखांजादा गांव में 12 वीं का स्कूल खोलना, नगीना में उप न्यायालय खोलना, नगीना में जवाहर नवोदय विद्यालय खोलना, उमरा, घागस, रावली, साकरस, इंडरी, मालब, छारोड़ा व अगोन में नए प्राईमरी स्वास्थ्य केंद्र खोलना इत्यादि महत्वपूर्ण मांगे हैं। जिन्हें पूरा कराने के लिए नगीना क्षेत्र के लोगों ने भूख हड़ताल का सहारा लिया है। नगीना के दुकानदार नफीस, मेहरचंद जैन, पंच मूलचंद शर्मा, शरीफ ने बताया कि नगीना से तिजारा सड़क की मांग आजादी के बाद से ही चली आ रही है और आज तक पूरी नही हुई। इसके अलावा नगीना में दो वाटर बूस्टरों के बिजली कनेक्शन की वजह से 6 मोहल्लों में पेयजल संकट गहराया हुआ है।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769 EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY