दिनांक 5 दिसम्बर 2017 को लक्ष्य की लखनऊ टीम ने एक सांयकालीन कैडर कैम्प लखनऊ के आशादीप में आयोजित किया ! कैडर कैम्प का मुख्य आकर्षण रही लंदन से आई थीया रोलिंग !
कैडर कैम्प में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए थीया रोलिंग ने कहा कि मैंने महात्मा ज्योति राव फुले तथा उनकी पत्नी सावित्री बाई फुले जोकि देश की पहली शिक्षिका थी, के बारे में अध्यन किया और जाना कि पति पत्नी ने किस प्रकार से महिलाओ की शिक्षा के क्षेत्र में काम किया !
उन्होंने कहा कि मैंने डॉ भीम राव आंबेडकर के संघर्ष व् बहुजन नायक कांशी राम के बारे में भी अध्यन किया है ! उन्होंने कहा कि मुझे भारत में आकर यहाँ के लोगो से मिलकर व् गावों में घूमकर देखा तो मुझे यहाँ की दूसरीतस्वीर ही दिखाई दी ! मुझे लोगो ने बहुजन समाज के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार के बारे में भी बताया ! उन्होंने इसे बहुत दुःखद बताया तथा उन्होंने सभी लोगो को आपस में भाईचारे के साथ रहने की सलाह दी ! उन्होंनेमहिलाओ की दुर्दिशा पर भी दुःख प्रकट किया ! उन्होंने कहा कि जबतक किसी भी देश के सभी लोगो को उनके मूल अधिकार नहीं मिलते है अर्थात उनको मुलभुत सुविधाएं नहीं मिलती है तो देश के विकास का कोई अर्थ नहींरह जाता है ! उन्होंने कहा कि मै विश्व के अन्य देशो में भी जाती हूँ लकिन इस प्रकार की स्तिथि कही भी नहीं है ! उन्होंने कहा कि इस प्रकार के भेदभाव को मैं विश्व स्तर पर उठाउंगी ! उन्होंने लक्ष्य की टीम दुवारा भव्य स्वागतके लिए धन्यवाद दिया ! उन्होंने कहा कि लक्ष्य की महिला टीम के कार्यो की अन्य देशो में भी चर्चा हो रही और मै इंग्लैंड में जाकर इसकी और जोरदार चर्चा करुँगी ! उन्होंने लक्ष्य की टीम साथ विश्व स्तर पर जुड़कर काम करनेकी इच्छा भी जताई !
उत्तराखंड से आये लक्ष्य के प्रांतीय प्रभारी विजय राव ने कहा कि हम देश के हर कोने में लक्ष्य की टीमें खड़ी करेंगे और शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे और देश में एक बहुजन समाज की मजबूत सामाजिक क्रांतिकरेंगे ! उन्होंने बताया कि अब बहुजन समाज का युवा तेजी के साथ लक्ष्य टीम में सम्मिल हो रहा है जोकि एक मजबूत सामाजिक क्रांति के संकेत है ! उन्होंने दूषित मानशिक के लोगो को भी चेताया कि वो इन बहुजन समाजके लोगो को मानवीय अधिकार से वंचित न करे अब ये लोगो भी जागरूक हो चुके है !
इस कैडर कैंप में लक्ष्य की महिला कमांडर कमलेश सिंह, शशि सिंह, सुषमा बाबू, बिना कुमारी, बीना सम्राट, चेतना राव, संघमित्रा गौतम, ने भी अपने विचार रखे ! इस अवसर पर लक्ष्य के युवा कमांडर अखिलेश गौतम कोलखनऊ मंडल की जिम्मेदारी भी दी गई !
कैडर कैम्प के संचालन की कमान लक्ष्य कमांडर मंजीत कौर ने संभाली और लक्ष्य की टीम की और से लंदन से आई मुख्य अतिथि के रूप में थीया रोलिंग को धन्यवाद दिया उन्होंने सभी लोगो का विशेषतौर से उत्तराखंड सेआये लक्ष्य के प्रांतीय प्रभारी विजय राव का भी धन्यवाद किया और टीम की और से शपथ लेते हुए कहा कि हम लोग जल्दी ही देश में एक मजबूत सामाजिक क्रांति का निर्माण करेंगे !