लखनऊ : मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह में पूर्व विधायक ने किया मेधावियों को सम्मानित

0
1092
TODAY EXPRESS NEWS : ( लखनऊ ) रविवार को चौहान कल्याण सोसायटी के बैनर तले लखनऊ के मिश्रीपुर डिपो के पास इंजीनियर पी एल चौहान  मार्केट के हॉल में  मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक व जनता क्रंति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवशंकर चौहान ने मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए प्रेरित किया उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर आप लोग इसी तरह मेहनत करते रहें तो बहुत जल्द ही चौहान समाज एक अलग पहचान बनाते हुए ऊंची बुलंदियों को छूते हुए नजर आएगा। इसके अलावा इंजीनियर पीएल  चौहान ने चौहान समाज के लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि चौहान समाज का विकास तब होगा जब चौहान समाज के लोग एकजुट होकर एक दूसरे के बुरे वक्त में काम आए और कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलें पीएल चौहान ने मेधावी छात्र छात्राओं को फूल माला पहनाकर उनका हौसला बुलंद करते हुए उनको प्रेरित किया और कहा कि आने वाले समय में इन्हीं में से कोई प्रधानमंत्री बन सकता  है तो इन्ही में से मुख्यमंत्री तो कोई आईएएस पीसीएस । मेधावी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि। जहां पर चाह है  वही पर रह है। ऐसे सुविचारों से  मेधावी छात्रों के हृदय पर एक अलग छाप डालते हुए  पीएल चौहान अलग प्रकार की पहचान बनाई। इसके अलावा आपको बताते चलें कि इस  कार्यक्रम में बस्ती गोरखपुर आगरा मऊ व अन्य गैर जनपदीय चौहान समाज के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे । इस अवसर पर रामचंद्र चौहान सुदर्शन चौहान स्वयंवर चौहान फूलचंद चौहान दयाराम चौहान हरिहर चौहान जगदीश चौहान राम दुलारे चौहान मानसिंह  रामनारायण चौहान श्रवण चौहान मुखरामसिंह चौहान जयसिंह चौहान रामनरेश चौहान सुरेन्द्र चौहान गुड्डू चौहान अभय सिंह चौहान सुरेश चौहान संजय चौहान  राजेश चंद्र चौहान उधूम चौहान व सैकड़ों की संख्या में चौहान समाज के लोग  मौजूद रहे

लखनऊ से सवादता श्रवण चौहान की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY