TODAY EXPRESS NEWS : दिनांक 8 नवम्बर २018 को लक्ष्य की काकोरी टीम ने “लक्ष्य गांव गांव की ओर” अभियान के तहत एक कैडर कैम्प का आयोजन लखनऊ के गांव भुलाइखेड़ा में किया | सामाजिक बदलाव के लिए बहुजन समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना होगा | यह बात कैडर कैम्प में लक्ष्य के युथ कमांडरों ने कही | कैडर कैम्प की शुरुवात बुद्ध वंदना से हुई |
लक्ष्य कमांडर अखिलेश गौतम ने बहुजन समाज के उत्थान में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के योगदान को विस्तार से बताया और उनके बताये मार्ग पर चलने का आवाहन किया | उन्होंने कहा कि बहुजन समाज को ईमानदारी से अपनी स्थिति का स्वंय जायजा लेना होगा और जानना होगा कि उसकी इस दुर्दशा के क्या कारण है और उनका क्या निवारण है | उन्होंने कहा कि हमारी इस दुर्दशा के बहुत से बाहरी कारण थे और है लेकिन आज इसके बहुत से आंतरिक कारण भी है अगर हम उन आंतरिक कारणों का निवारण कर ले तो बहुजन समाज की स्थिति सुधरने में समय नहीं लगेगा और बाहरी कारणों में भी लगाम लगेगी | उन्होंने बहुजन समाज के युवाओ से आवाहन करते हुए कहा कि आओ मिलकर इन आंतरिक कारणों का समाधान निकाले |
लक्ष्य कमांडर शैलेन्द्र बौद्ध ने तथागत गौतम बुद्ध की शिक्षाओं पर जोर दिया और कहा कि हम अपने मान-सम्मान के लिए तथागत के बताये मार्ग पर चले | उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के लोगो को अपने अधिकारों के लिए अपनी इच्छा शक्ति को मजबूत करना होगा और आपस में एक मजबूत भाईचारा बनाना होगा तभी जाकर बहुजन समाज को मानवीय जीवन मिल सकेगा | उन्होंने कहा कि बहुजन समाज का विकास होने से देश और भी तेजी के साथ विकास करेगा और भारत एक बार फिर से विश्व में सोने की चिड़िया कहलायेगा |
लक्ष्य कमांडर यशवीर गौतम ने शिक्षा पर जोर देते हुए उसके महत्व को समझाया | उन्होंने कहा कि शिक्षा ही बहुजन समाज को विकास का मार्ग दिखा सकता है और अगर मनुष्य शिक्षित नहीं है तो वह अँधेरे में भटकने के समान है | इसलिए बहुजन समाज अपने बच्चो को शिक्षित अवश्य करे ताकि उनका भविष्य उज्वल हो सके |
लक्ष्य कमांडर संध्या कुमारी गौतम व् ऐशु कुमारी गौतम ने गीत के माध्यम से लोगो को जागरूक करते हुए बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के योगदान को याद किया |
लक्ष्य कमांडर सतेंद्र गौतम, यतेंद्र गौतम, महेंद्र गौतम, पंकज गौतम व् अविनाश कुमार तूफानी ने भी अपने विचार रखे |
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )