लखनऊ : पढ़े लिखे लोगो को महापुरुषों की चर्चा के साथ साथ वास्तविक रूप से समाज उत्थान के लिए कार्य करना होगा : लक्ष्य

0
868

TODAY EXPRESS NEWS :  लक्ष्य की महिला टीम ने ” लक्ष्य घर घर की ओर” अभियान के तहत लखनऊ के विकास नगर में एक कैडर कैम्प का आयोजन किया |लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम  ने बहुजन समाज की सामाजिक स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि आज भी बहुजन समाज की स्थिति अच्छी नहीं दिखाई  देती है और इसके लिए हम सब जिम्मेदार है |  उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के पढ़े लिखे लोगो को समाज के प्रति अपने  उत्तरदायित्व  को और गंभीरता से निभाना होगा तभी जाकर बहुजन समाज की स्थिति में सुधार हो सकता है |  लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या व् सविता ने लोगो से अपील करते हुए कहा किl हमें बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर के बताये मार्ग को अच्छे से समझना होगा और अपना हित छोड़कर समाज के हित को महत्व देना होगा |  उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम लोग महापुरुषों के बारे में चर्चा के साथ साथ वास्तविक रूप से बहुजन समाज के उत्थान के लिए कार्य करे अन्यथा बहुजन समाज की स्थिति में बहुत बड़े सुधार की उम्मीद नहीं की जा सकती |  लक्ष्य कमांडर राजकुमारी, खुसबू गौतम व् हेमलता कौशल ने सामाजिक उत्थान के लिए बहुजन समाज की महिलाओ के नेतृत्व को आवश्यक बताया |  उन्होंने कहा कि बहुजन समाज की महिलाओ को भी अपने अधिकारों को गंभीरता से समझना होगा और इसके लिए उन्हें घरो से बहार निकलना होगा |  उन्होंने कहा कि चाहे वो सामाजिक क्षेत्र हो या वो राजनैतिक क्षेत्र हो महिलाओ का स्थान शून्य है और इसी को गंभीरता से लेते हुए लक्ष्य की टीम में महिलाओ को अत्याधिक महत्व दिया जा रहा है |  उन्होंने कहा कि लक्ष्य ही देश में एक पहला सामाजिक  संगठन है जो  महिलाओ के नेतृत्व में मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है तथा  बहुजन समाज के अधिकारों के लिए देशभर में कार्य कर रहा है | उन्होंने कहा कि जिस किसी भी  आंदोलन में महिलाओ की भागीदारी अधिक होगी उस आंदोलन के लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होगी | लक्ष्य कमांडर बीना वर्मा ने मार्मिक  गीत के माध्यम से बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के योगदान को याद किया | उन्होंने विशेषतौर से महिलाओ से अपील करते हुए कहा कि वो अपने घरो से बहार निकलकर समाज  के उत्थान के लिए योगदान दे | लक्ष्य के सलाहकार एम्.एल. आर्या ने लक्ष्य के उद्देश्यों व् कार्यो पर विस्तार से प्रकाश डाला और लोगो से लक्ष्य टीम में शामिल होकर सामाजिक क्रांति को मजबूत करने की अपील की |  युथ कमांडर अतुल गौतम, विनय भारती, दिनेश कुमार व् कुलदीप सिद्धार्थ ने भी अपने विचार रखे. लक्ष्य कमांडर मीनू सिंह ने सभी लोगो का धन्यवाद किया और विकास नगर में लक्ष्य को और मजबूत करने की बात कही |

   ………………………………………………………………………………….

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा के साथ मंजीत सिंह की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY