लक्ष्य कमांडर मिलाप सिंह ने तथागत गौतम बुद्ध की शिक्षाओं को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि तथागत गौतम बुद्ध ने मानव को जीवन जीने का मार्ग बताया। उन्होंने हमेशा वैज्ञानिक सोच कोबढ़ावा दिया और अन्धविश्वास उनसे कोसों दूर रहा। मिलाप सिंह ने कहा कि अगर मानव को एक अच्छा जीवन जीना है तो तथागत के बताये मार्ग को अपनाना होगा और जहां सभी लोग एक सामान होंगेवहां किसी के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होगा। लेकिन दूषित मानसिकता वाले लोग नहीं चाहते कि सभी मनुष्य एक जैसा जीवन जियें।
लक्ष्य के राष्ट्रीय प्रवक्ता के. पी. गौतम ने कहा कि लक्ष्य के कमांडर बहुजन समाज को जागरूक करने में दिन रात लगे हैं और जहाँ पर भी लक्ष्य के कमांडर पहुंच गए हैं वहां पर लोगों का नजरिया बदलगया है और वहां पर बहुजन समाज के ऊपर शोषण भी कम हो गए हैं या फिर समाप्त हो गए हैं।