लखनऊ : गोमती नगर में 15 अक्टूबर को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत संगम कार्यक्रम का आयोजन

0
3482

TODAY EXPRESS NEWS : लखनऊ के प्रेक्षागृह अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, गोमती नगर में 15 अक्टूबर को महिला सश्क्तिकरण को लेकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एरोज नेटवर्क इंडिया के तत्वाधान में शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल मुख्य अतिथि होंगी. वहीं राज्य सरकार में नगर विकास मंत्री श्री गिरीश यादव, लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया और पूर्व महापौर गोरखपुर सत्या पांडेय कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि होंगे. सरदार पटेल इंस्टीट्यूट एंव मेडिकल साइंस की सचिव डॉ. स्नेहलता सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की बेटियों को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी व निडर बनाने हेतु बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान की शुरुआत की थी, ताकि देश की होनहार बेटियां देश विदेश में अपनी अलग और हटकर पहचान बना सके. पीएम मोदी के इसी अभियान को ध्यान में रखकर शक्ति, संगम कार्यक्रम का आयोजन एरोज नेटवर्क. इंडिया द्वारा लखनऊ के प्रेक्षागृह बौद्ध शोध संस्थान गोमती नगर में आयोजन कर रहा है.  जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिला शक्ति को सम्मानित किया जाएगा.  लखनऊ में कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर नीरज गुप्ता और शैलेन्द्र राय हैं. जिनका कहना है कि एरोज नेटवर्क इंडिया के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से देश में महिला सशक्तिरण को बल मिलेगा और देश की ऐसी बेटियां जो महिला सश्क्तिकरण के लिए अथक प्रयास कर रही हैं, उन्हें अपने कार्य में हौसला मिलेगा.  साथ ही साथ उनका ये भी कहना है कि पीएम मोदी के हाथों शुरु हुए इस अभियान को देश के हर राज्य में कराने की योजना पर भी कार्य चल रहा है. जिससे नारी सशक्तिकरण को बल मिले और देशभर में इसके जरिए जागरुकता आए, लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल और द् सिटी स्कूल साउथ सिटी लखनऊ के छात्र मंच पर कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान अभय कुमार सिंह, पवन चौहान, शुभम सोनकर, मुकेश गुप्ता, संजीत थापा दे रहे हैं.

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY