TODAY EXPRESS NEWS : लखनऊ|| भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) टीम द्वारा भीम चर्चा का आयोजन तथागत नगर न्यू माधवपुर दुबग्गा लखनऊ में लक्ष्य महिला कमांडर सुनीता राज बौद्ध के आवास पर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जनपद सीतापुर से आईं लक्ष्य कमांडर बहन मुन्नी बौद्ध जी ने भगवान बुद्ध बाबा साहब की मूर्तियों के समक्ष अन्य लक्ष्य कमांडरों के साथ पुष्प अर्पित करके बुद्ध वंदना के साथ की। लक्ष्य कमांडर ए०के० आनन्द, शैलेन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार व अंकित कुमार ने सभी लोगों को भारतीय समन्वय संगठन लक्ष्य के बारे में विस्तार से बताया और सामाजिक क्रांति व बहुजन भागीदारी आंदोलन पर चर्चा करते हुए कहां कि बाबा साहब के 3 मूल मंत्रों “शिक्षित बनो- संगठित रहो-संघर्ष करो” को आदर्श मानकर लक्ष्य की टीमें पूरे देश में गांव गांव नगर नगर लोगों के बीच में जाकर शैक्षिक व सामाजिक जागरूकता करने का कार्य कर रही है और जिसका नेतृत्व महिलाये करती है| समय-समय पर यह संगठन अत्याचार उत्पीड़न जुल्म शोषण के खिलाफ संवैधानिक तरीके से सड़कों पर उतरकर आंदोलन भी करता है इसलिए सभी लोगों को लक्ष्य से जुड़कर बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने के लिए साथ आना चाहिए। गाजीपुर से आये लक्ष्य का कमांडर अजय कुमार, बैजनाथ गौतम व नीलम देवी ने महिला शिक्षा जागरूकता पर चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं को बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उनमे बचपन से ही अच्छे संस्कार डालने होंगे साथ ही बहुजन महापुरुषों की विचारधाराओं से परिचित कराना होगा ताकि वह मजबूती से हर जुल्म और शोषण के खिलाफ आवाज उठाने में समर्थ हो सके। जनपद हरदोई से आए लक्ष्य कमांडर गंगाराम बौद्ध व उनकी पत्नी मंजूलता बौद्ध ने लक्ष्य के कार्यों की जोरदार प्रशंसा की और युवाओं को भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) से जुड़कर शाहू फुले अम्बेडकर कारवां को आगे बढ़ाने की बात कही। लक्ष्य कमांडर संगीता वर्मा, लाल वर्मा व् राजन ने सभी को शिक्षा के महत्व को समझते हुए कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षा शेरनी के दूध की तरह है जो भी इसे पिएगा वह जरूर दहाड़ेगा | शिक्षा के द्वारा ही मानव संपूर्ण विकास कर सकता है अपने इतिहास को जानकर मजबूती से अपने हक व अधिकार की लड़ाई लड़ सकता है। लक्ष्य कमांडर कंचन राज बौद्ध, किरन वर्मा, सुमन व सुधा गौतम ने सामाजिक जागृति गीतों के माध्यम से बहुजन महापुरुषों का यशगान किया और राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले तथा राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले जी के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान की प्रशंसा करते हुए उनके त्याग व संघर्षों पर विस्तार से चर्चा की। लक्ष्य कमांडर पूजा मौर्य, दुर्गेश दुर्गा यादव, संतोषी कुमारी तथा वैष्णवी अर्कवंशी ने भी अपनी बात सबके समक्ष रखी। जनपद सीतापुर से आईं लक्ष्य महिला कमांडर मुन्नी बौद्ध ने अंधविस्वास पाखंड पर जोरदार प्रहार करते हुए महिलाओं को तार्किक वैज्ञानिक सोच अपनाने की सलाह दी | उन्होंने कहा कि अन्धविश्वास मनुष्य को मानशिक रूप से गुलाम बनाकर रखता है जिसमे मनुष्य अपनी क़ाबलियत को भूल जाता और अपनी ही परछाई से ही डरता रहता है | उन्होंने कहा कि अगर जीवन में सफलता चाहिए तो मानशिक रूप से मजबूत होना होगा और जो लोग मानशिक रूप से मजबूत होते है वे लोग अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेते है | कार्यक्रम में लक्ष्य कमांडर रमेश कुमार गौतम, सुरेश कुमार, आर्यन राज बौद्ध, ममता वर्मा, गुड्डी, गीता, अंजली, आकांक्षा राज बौद्ध आदि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे । आयोजक लक्ष्य कमांडर सुनीता राज बौद्ध ने दूर दूर से आए सभी लोगों को कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद दिया.
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )