रफ़्तार का कहर -एनआईटी दो नंबर के ऐ-ब्लॉक में गाडी अनियंत्रित होकर पार्क की दीवार तोड़कर हुई दुर्घटनाग्रस्त

0
1536
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) एनआईटी फरीदाबाद के दो नंबर इलाके के ऐ ब्लॉक स्थित पार्क में एक गाडी अचानक से अनियंत्रित होकर पार्क की दीवार को तोड़ कर दुर्घटनाग्रस्त हुई. जिसे देखकर इलाके के लोग अचानक से दहशत में आ गए. चश्मदीद लोगो के अनुसार कार चला रहा युवक दो नंबर इलाके का ही रहने वाला है जो यहाँ पर कार को पार्किंग के लिए लगा रहा था की अचानक से उसका पाँव ब्रेक की बजाये एक्सीलेटर पर पड़ गया जिसके कारण गाडी अनियंत्रित होकर पार्क की दीवार तोड़ते हुए दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. गनीमत यह रही इस हादसे में कोई भी चपेट में नहीं आया और कार चालक युवक भी सुरक्षित गाड़ी से निकला जिसे हलकी छोटे आयी है जिसका फर्स्ट ऐड इलाज चल रहा है. इस हादसे की चपेट में एक वेगनआर कार भी आयी है जो पार्क के किनारे पार्किंग पर खड़ी हुई थी.   वहीँ अभी तक इलाके की पुलिस को किसी की  शिकायत अभी तक नहीं दी गयी है इसलिए पुलिस की तरफ से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।  बताया जा रहा है की गाडी को क्रेन द्वारा उठवाया जाएगा।   कुछ लोगो ने यह भी बताया की इस युवक ने करीब 15 दिन पहले ही नयी ज़ेस्ट गाडी ली थी तो हो सकता है इस युवक को अभी सही से गाड़ी चलाना नहीं आता होगा जिसके कारण यह हादसा घटित हुआ.     
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY