रोहिंग्या मुसलमानों की जान व माल की हिफाजत करें सरकार: मुफ्ती सलीम कासमी

0
886

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) रोहिंग्या मुस्लिम की जान व माल की हिफाजत करने की जिम्मेदारी केंद्र व हरियाणा सरकार की है। लेकिन अभी तक कोई ठोस मदद नहीं की गई है। इससे साफ जाहिर है कि यूएनओ के मानदंड पर सरकारों का कोई ध्यान नहीं है। रविवार को नूंह के गांवों में आगजनी से पीड़ित रोहिंग्या मुसलमानों के लिए जमीयत उलमा ए हिंद गुरुग्राम की तरफ से शरणार्थी कैंपों में 57 पतीली, 57 कढ़ाई, 20 जग, 200 जोड़े नये कपड़े, 70 जोड़े चप्पल, उनके बच्चों के लिए कुरान शरीफ,  21 रूपये नकद और 200 बिस्तर वितरित किए गए। जमीयत उलमा ए हिंद के महासचिव मौलाना मुफ्ती सलीम अहमद कासमी (साकरस) ने बताया कि बेघर रोहिंग्या को पटरी पर लाने के लिए इमदाद (मदद) की गई है। आवश्यकता पड़ने पर और मदद की जाएगी। मौलाना राकिब नाईनंगला, मौलाना फरीद (साकरस) हाफ़िज इरफान खेड़ी, हाफ़िज रईसुद्दीन खेड़ी, हाफ़िज मक़बूल साकरस, फजरूद्दीन गुमटबिहारी, मुफ्ती आसिफ इमाम गुमटबिहारी, मोहम्मद आलम गुमटबिहारी व जमीयत उलमा के काफी उलमा मौजूद रहे।


खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे !
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY