रोडवेज कर्मचारी को बेहोश कर प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश की गयी

0
788

TODAY EXPRESS NEWS : सरकारी हस्पताल के बिस्तर पर लेटा दिखाई दे रहा यह वहीँ रोडवेज में वाशर का काम करने वाला मनोज नाम का कर्मचारी है जिसका प्राइवेट पार्ट  काटने की कोशिश की गयी है. इस बात की पुष्टि उसकी पेंट पर लगे खून के निशाँ ब्यां कर रहे है की किस कदर और किस नियत से पीड़ित पर हमला किया गया होगा। बातचीत करते हुए पीड़ित ने बताया की उस पर हमला करने वाले रोडवेज के ही कर्मचारी है जो उससे पुरानी रंजिश पाले हुए है इससे पहले भी उस पर और उसकी बेटी पर हमला किया जा चुका है. पीड़ित ने बताया की वर्ष 2016 में उसने रोडवेज में भ्र्ष्टाचार के मुद्दे को लेकर आवाज़ उठायी थी जिसका मामला अभी भी कोर्ट में विचाराधीन है।  बस इसी मामले को लेकर उस पर आज सुबह दो बाइक सवारों ने हमला कर दिया और उसे कुछ नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। कई घंटो के बाद जब उसे होश आया तो उसे मालूम चला की उसके प्राइवेट पार्ट से खून का रिसाव हो रहा है. जिसके बाद उसे हस्पताल ले जाया गया. पीड़ित ने बताया की इस सन्दर्भ में बल्लभगढ़ पुलिस उसके बयान लेकर जा चुकी है. पीड़ित को अब भी उम्मीद नहीं है की उसे पुलिस न्याय दिला पाएगी। वहीँ पीड़ित की पत्नी ने भी इन्साफ की गुहार लगाई है.

वहीँ सरकारी हस्पताल के डाक्टर ने बताया की पीड़ित के प्राइवेट पार्ट पर कट के निशान पाए गए है जिसकी जांच के लिए एक्सपर्ट डाक्टर को बुलाया गया है ताकि पता चल सके की उसके प्राइवेट पार्ट को कितना नुक्सान हुआ है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बचती दिखाई दे रही है.

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY