TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 30 सितम्बर। उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार फरीदाबाद जिले से सचिव रैडक्रास बी.बी. कथूरिया ने केरल में आई बाढ़ पीड़ितों के लिए जरूरत के सामान के एक ट्रक को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि जिले के लोगों ने बाढ़ पीड़ितों के लिए काफी सामान दिया है जिसमें खाने-पीने, कपड़े, चप्पलें आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यहां से पहले भी लगभग 45 लाख रूपये की राहत सामग्री भेजी जा चुकी है और आज इस सामान के साथ-साथ लायन्स क्लब फरीदाबाद द्वारा 51 हजार रूपये, अवध भोजपुरी समाज द्वारा 56 हजार रूपये, भाटिया सेवक समाज द्वारा 23 हजार रूपये के चैक रिलिफ फण्ड के लिए दिए गए हैं। उन्होंने इस मौके पर सभी दान दाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सभी को ज्यादा से ज्यादा दान देना चाहिए जिससे कि केरला में फंसे हुए बाढ़ पीड़ितों को ज्यादा से ज्यादा सहायता पहुंच सके। इस अवसर पर पुरूषोत्तम सैनी, दर्शन भाटिया, योगेन्द्र गोतम, जगत सिंह के अलावा जतिन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )