रेप पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए बी.के. चौक से नीलम चौक में प्रदर्शन

0
1289
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )   फरीदाबाद 8 फरवरी। सभी सामाजिक संगठनों ने रेप पीडि़ता अंकुर को न्याय दिलाने के लिए बी.के. चौक से नीलम चौक फरीदाबाद में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में सभी सामाजिक संगठनों ने सरकार से मांग की कि रेप पीडि़ता अंकुर को न्याय मिले तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। रेप पीडि़ता का जेठ शेखर, पति अंकुर कुमार व ससुर राजकुमार रेप में संलिप्त हैं। वहीं पीडि़ता का कहना है कि केस वापस लेने के लिए उसे जान से मारने की धमकी तथा परिवार को भी खत्म कर देने की धमकी दी जा रही हैं। आरोपियों का थाने में आना-जाना लगता रहता है तथा आरोपी पक्ष कहते हैं कि हमारी पुलिस प्रशासन में जान-पहचान है हमारी कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। प्रदर्शन में विभिन्न सामाजिक संगठनों से आए अमरजीत रंधावा, सोनिया शर्मा, गीता मौर्य, राजवती, आराधना शर्मा, गुडिया, तन्नु, बबली, सुषमा, मन्जु, प्रिया, बाबा रामकेवल, ए के शर्मा, सुरेन्द्र खोरीवाल, मनीष शर्मा, राजेन्दर सैनी, जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष युवा सचिन तंवर, जिलाध्यक्ष सुदेश ओबराय, सरदार मंजीत सिंह आदि सामाजिक व राजनैतिक संगठनों ने पीडि़ता अंकुर को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन किया।
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY