TODAY EXPRESS NEWS : महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया नुहू जिले स्थित इंद्री के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंची और छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया । इस मौके पर कॉलेज प्रिंसिपल बीएस खट्टर और प्रोफेसर इंजीनियर राहिला मेवाती ने रेनू भाटिया का स्वागत किया और कॉलेज में आने पर उनका आभार व्यक्त किया । महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें महिलाओं के अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया और सरकार द्वारा महिलाओं के लिए बनाए गए कानून और स्कीम्स के बारे जानकारियां दी कि किस प्रकार वह सरकार द्वारा उपलब्ध सहूलियतो का लाभ उठा सकती हैं ।वहीं उन्होंने महिला शोषण को लेकर भी छात्राओं को जागरुक किया । उन्होंने खासकर छात्राओं को वर्कप्लेस पर मेंटल और सेक्सुअल हरासमेंट होने पर उससे निपटने के टिप्स और कानून बताएं ।उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह संजीदा है जिसके चलते हरियाणा की खट्टर सरकार ने प्रदेश के तमाम जिलों में महिला थानों की स्थापना की है ताकि महिलाएं अपने साथ हुए अन्याय के प्रति अपनी शिकायतें बिना संकोच दर्ज करवा न्याय पा सके। इस मौके पर छात्राओं में भी भारी उत्साह देखा गया उनका कहना था कि आज महिला आयोग की सदस्य द्वारा उन्हें बहुत जरूरी जानकारियां हासिल हुई हैं जिनका उन्हें भविष्य में फायदा मिलेगा ।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )