रिटायर्ड कर्मचारियों के सहारे चल रहा है वीटा का मिल्क प्लांट

0
1297

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) फरीदाबाद : वीटा मिल्क प्लांट के पूर्व चेयरमैन व वर्तमान डायरेक्टर सुरेन्द्र डागर ने मिल्क प्लांट के पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वीटा मिल्क प्लांट मे भारी अनियमतिता बरती जा रही है और सरकार को लाखों का चूना लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 2०17 के दौरान मार्केटिंग सलाहकार मनवीर भाटी व प्रोक्यूरमैंट इंचार्ज के पी उपाध्याय, स्टोर इंचार्ज विजय सोलंकी ने गजराज आदि की मदद से 4 लाख 6 हजार का घी फर्जी गेट पास बनाकर बेच दिया गया। तत्कालीन सीओ राजेन्द्र सिंह ने जब इसकी जांच करायी, तो घोटाले का पर्दाफाश हुआ। घोटाला पकड में आने के बाद एजीएम शशि खुराना एवं अन्य प्रबंधकों ने कर्मचारी गजराज से पैसे जमा कराए और गजराज को नौकरी से बाहर कर दिया गया। सुरेन्द्र डागर का आरोप है कि मनवीर सिंह भाटी जोकि मार्केटिंग सलाहकार हैं, के बेटे के नाम से गाडियां प्लांट मे चल रही हैं जो चोरी करते पकडी गयी। इन पर भारी जुर्माना लगा, इसके बाद भी वो गाडियां मिल्क प्लांट मे चल रही हैं।  डागर ने कहा कि उन्होंने इन सभी अनियमितताओं की शिकायत ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में मंत्री मनीष ग्रोवर से की, जिसके बाद उनको 5 जनवरी, 2०18 से निकाल दिया गया, मगर स्थानीय भाजपा नेताओं की सिफारिश पर वह दोबारा अपने पद पर आ गए। उन्होंने कहा कि मेरे प्लांट पर आने पर भी पाबंदी लगाई हुई है, जबकि प्लांट के गेट पर जिनकी नो एंट्री है, उसमें मेरा नाम नहीं है, बावजूद मेरे को प्लांट में आने नहीं दिया जाता। डागर के साथ आसपास के गांवों के अन्य लोग भी प्लांट में प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने पहुंचे और उन्होंने आरोप लगाया ऑडिट रिपोर्ट में साफ है कि प्लांट 6० वर्ष की उम्र पार कर चुके उन कर्मचारियों के सहारे चल रहा है, जिन पर कई बार अनियमितताओं पर शामिल होने के आरोप लग चुके हैं। जबकि कानूनन बिना बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की परमिशन के 6० वर्ष से ऊपर की उम्र के लोगों की सर्विस एक्सटेंड नहीं कर सकते। पूर्व चेयरमैन ने मिल्क प्लांट में हो रहे घोटालों की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। सुरेन्द्र डागर द्वारा हम पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं, उनके भतीजे द्वारा कुछ अनियमितताएं की गई थी, जिनकी जांच की जा रही है और उनको सचिव के पद से हटा दिया गया, जिसको लेकर सुरेन्द्र डागर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम किसी भी जांच के लिए तैयार हैं, जो भी दोषी है, उस पर कार्यवाही की जाएगी। वीटा मिल्क प्लांट से जो 4 लाख 6 हजार का घी बिना गेट पास वाली बात है, वोस निराधार है, हालांकि सेल का काम मेरे अंडर में नहीं है, परंतु अकाउंट में एंट्री न होने की वजह से वो गड़बड़ी थी, जिसे दुरुस्त कर दिया गया।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY