राहगीरी कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने खेला गुल्ली डण्डा ओर कांग्रेस विधायक से लड़ाया पंजा

0
962

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) आज फ़रीदाबाद में राहगीरी का चौथा कार्यक्रम मनाया गया । जिसमें केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने शिरकत की ओर लोगो को मोटिवेट किया । इस मौके पर उन्होंने गुल्ली डंडा खेला ओर कांग्रेसी विधायक ललित नागर के साथ पंजा लड़ाया । जिसे देख लोगो मे चर्चा होती देखी गयी । कि आखिरकार bjp सरकार के राहगीरी कार्यक्रम को कांग्रेस का भी समर्थन मिल गया है । इस मौके पर सखी क्लब द्वारा पॉलीथिन के बहिष्कार का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया । भारी संख्या में पहुचे लोगो ने हरियाणवी गीतों पर जमकर डांस किया ।

चौथे रविवार का राहगीरी कार्यक्रम इस बार खास रहा । जहां हरियाणवी गीतों पर लोग जमकर थिरके वहीं साइकलिंग रस्साकशी , खोखो ओर गुल्ली डंडा जैसे पारम्परिक खेल खेले गए । उधोगमंत्री विपुल गोयल ने गुल्ली डंडा खेला वही उन्होंने कांग्रेसी विधायक ललित नागर के साथ मसल पावर दिखाते हुए पंजा लड़ाया । हालांकि दोनों को बिना हार जीत के बराबरी पर दिखा दिया गया । मिडिया से बात करते हुए मंत्री विपुल गोयल ने भारी संख्या में राहगीरी कार्यक्रम में पहुचने पर लोगो का आभार जतलाया । उनहोने कहा की लोग इस मुहिम के तहत सन्डे को फन डे के रूप में मना रहे है।  उन्होंने इस कार्यक्रम से जुड़ी तमाम एनजीओ ओर अन्य संस्थाओं का भी धन्यवाद किया जिन्होंने राहगीरी कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लिया।  उन्होंने कहा कि उन्हें उस वक्त बहुत अच्छा लगता है जब वह सुबह लोगो के चेहरे पर ताज़गी ओर खुशी देखते है ।………… राहगीरी कार्यक्रम में पॉलीथिन बहिष्कार का संदेश देने वाली महिलाओं के सखी क्लब ने एक नुक्कड़ नाटक भी पेश किया जिसमें उन्होंने पॉलीथिन बहिष्कार का संदेश दिया जिसे लोगी ने खूब सराहा । नाटक में भाग लेने वाली महिलाओं का कहना था कि पर्यावरण को बचाने के लिए हमे पॉलीथिन का बहिष्कार करना ही होगा। वही राहगीरी कार्यक्रम में पहुचे लोगो ने भी इस कार्यक्रम की जमकर तारीफ की ओर कहा कि ऐसे प्रोग्राम बन्द नही होने चाहिए बल्कि लगातार आयोजित होंते रहने चाहिए । उनका कहना था कि इसे सिर्फ सरकार द्वारा घोषित कार्यक्रम न समझा जाये बल्कि इसे अपनी सेहत से जोड़कर देखना चाहिए ।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY