राष्ट्रीय युवा उत्सव में वाईएमसीए विश्वविद्यालय को तीसरा स्थान

0
976

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद, 23 फरवरी – वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद ने भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) के  33वीं अंतर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय युवा उत्सव के थियेटर इवेंट में तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया है। उत्सव का आयोजन रांची विश्वविद्यालय, रांची में 16 से 20 फरवरी तक आयोजित किया गया था। यह पहली बार है जब विश्वविद्यालय की टीम ने एआईयू के किसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया तथा पुरस्कार प्राप्त किया। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों की उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दी है।

अंतर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय युवा उत्सव में कुल 116 विश्वविद्यालयों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया तथा थियेर इवेंट की माइम श्रेणी में 15 विश्वविद्यालय की टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय की टीम तीसरे स्थान पर रही। इस टीम के सदस्यों में प्रतीक गुप्ता, सृष्टि पांडे, संदीप यादव, हर्ष शर्मा, मोहित शर्मा तथा शिवम नागर शामिल थे।

इससे पूर्व, क्वालीफाइंग स्तर पर, एमएम विश्वविद्यालय, मुलाना में जनवरी में आयोजित 33वें उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा उत्सव में भी विश्वविद्यालय की टीम ने इसी स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया था।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY